Advertisement
trendingPhotos2651000
photoDetails1hindi

19 साल की इस हसीना ने आते ही लगा दिया चूना, मिनटों में फेल हो गया 427 करोड़ के मालिक का स्टारडम, 80 करोड़ के बजट में कमाए सिर्फ 8 करोड़

2025 Big Budget Flop Film: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनका बज तो काफी बना होता है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आते ही उनका डब्बा गुल हो जाता है. आज हम आपको साल 2025 की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताते हैं. इस फिल्म से बॉलीवुड के दो स्टारकिड्स ने डेब्यू किया था. वहीं, बॉलीवुड के दिग्गज सितारे का स्टारडम भी दांव पर लगा था. लेकिन जैसे ही ये फिल्म रिलीज हुई तो साल की शुरुआत में ही करोड़ों की चपत लगा दी. 

शुरुआत में ही लगा दिया चूना

1/5
शुरुआत में ही लगा दिया चूना

2 घंटा 27 मिनट की इस फिल्म को जिस जिसने भी देखा उसने अपना माथा ही पीट लिया. फिल्म के ऐलान के साथ ही फिल्म के रिलीज होने तक. इस फिल्म का ऐसा बज बना हुआ था कि लोग बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे थे. यहां तक कि इस फिल्म का एक गाना तो इतना हिट हुआ कि इसके रील्स भी सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड तोड़ छाए रहे.

 

काम नहीं आया 'आजाद' का बज

2/5
काम नहीं आया 'आजाद' का बज

लेकिन जैसे ही फिल्म की असली कसौटी की बारी आई तो ऐसे मुंह के बल गिरी की मेकर्स शॉक्ड हो गए. ये फिल्म इस साल के पहले महीने यानी कि 17 जनवरी, 2025 को रिलीज हुई 'आजाद' फिल्म है. आजाद फिल्म में अजय देवगन के अलावा दो स्टारकिड ने इंडस्ट्री में पहला कदम रखा था. ये दोनों स्टारकिड बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के खानदान के हैं. 

दोनों स्टारकिड हुए फ्लॉप

3/5
दोनों स्टारकिड हुए फ्लॉप

एक तो रवीना टंडन की 19 साल की बेटी राशा थडानी हैं तो वहीं, दूसरा अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन हैं. जहां इन दोनों की ये पहली फिल्म थी तो वहीं अजय देवगन की इस साल अपनी इस फिल्म से खाता खोल रहे थे. अजय देवगन की बात करें तो बीते साल उनकी कुल तीन फिल्में रिलीज हुईं.

 

अजय देवगन का बॉक्स ऑफिस हाल

4/5
अजय देवगन का बॉक्स ऑफिस हाल

पहली फिल्म साल 2024 में 8 मार्च को 'शैतान' रिलीज हुई जो हिट रही. दूसरी फिल्म 'मैदान' 10 अप्रैल को आई. ये फिल्म डिजास्टर रही. इन दोनों के अलावा तीसरी फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुई जो सेमी हिट रही. इसके अलावा 2022 में आई 'भोला' फ्लाप, 2023 में रिलीज तीन फिल्मों में से 'दृष्यम 2' को छोड़कर बाकी दो फिल्में 'थैंक गॉड' और 'रनवे 34' फ्लॉप रही. लिहाजा, बीते कुछ सालों में देखा जाए तो 427 करोड़ के मालिक अजय देवगन का बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉफ भी काफी अप एंड डाउन ही रहा.

80 करोड़ बजट कमाई चिल्लर

5/5
80 करोड़ बजट कमाई चिल्लर

'आजाद' फिल्म मचअवेटेड फिल्म थी. जिसका बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक करीबन 80 करोड़ था. वहीं, sacnilk के मुताबिक इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कुल 8 करोड़ रहा. यानी कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म डिजास्टर रही. इस फिल्म को आईएमडीबी पर रेटिंग 4.6 मिली.

ट्रेन्डिंग फोटोज़