laxmi narayan yog 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार, अमावस्या पर बुध गोचर से मीन राशि में शुक्र और बुध ग्रह की युति हो रही है जिससे लक्ष्मी नारायण राजयोग बना रहा है. इसके प्रभाव से तीन राशियों को लाभ ही लाभ मिलेगा.
वहीं, शुक्र ग्रह धन वैभव, सुख-समृद्धि, सौंदर्य, ऐशो-आराम, प्रेम का कारक है. ऐसे में जब बुध और शुक्र की स्थिति बदलती है तो इसका राशियों पर प्रभाव भी इनके गुणों के हिसाब से ही पड़ता है.
इस समय शुक राशी मीन राशि में है और बुध ग्रह का 27 फरवरी को मीन राशि में ही गोचर होने वाला है. मीन राशि में जब बुध शुक्र युति होगी तब लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण होगा.
इस गोचर से होने वाली युति के दौरान एक अच्छा संयोग ये भी हो रहा है कि 27 फरवरी को ही फालगुन अमावस्या भी (कब है फाल्गुन अमावस्या) है जिससे यह राजयोग और विशेष फलदायी हो जाता है. इतना ही नहीं मीन राशि में राहु ग्रह भी विराजमान है.
इन सभी ग्रहों की स्थिति का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन तीन ऐसा राशियां है जिन पर बुध गोचर से बनने वाले राजयोग का सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. आइए जानें वो तीन भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं जिन पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.
धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र-बुध की युति से बन रहा राजयोग अति लाभकारी साबित होगा. जातकों को आर्थिक रूप से विशेष लाभ मिल सकता है. परिवार के साथ अच्छा समय गुजार सकेंगे. जीवन में खुशियों का प्रसार हो सकता है. लंबे समय से चल रही सेहत संबंधी दिक्कत का आखिरकार अंत हो सकेगा.
धनु राशि के जातक को लक्ष्मी नारायण राजयोग से समाज में सम्मान मिलेगा. वो जातक जो आर्किटेक्ट हैं, इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करते हैं, वो लोग जो रियल एस्टेट संबंधी व्यवसाय करते हैं खूब लाभ कमा सकेंगे. जातक की लोकप्रियता इस गोचर के दौरन बढ़ सकती है.
कन्या राशि के जातक लक्ष्मी नारायण राजयोग से विशेष लाभ पा सकेंगे. जातकों का प्रेम जीवन रोमांस से भर जाएगा. इस समयावधि में अविवाहितों के लिए शादी के कई प्रस्ताव आ सकते हैं. जीवनसाथी के साथ बेहतरीन समय बिता पाएंगे.
.
गोचर के दौरान कन्या राशि जातक की आर्थिक स्थिति में अप्रत्याशित सुधार आ सकते हैं. जातक अपने पार्टनर के जरिए अच्छा खासा आर्थिक लाभ पाएंगे. जो लोग अविवाहित हैं उन्हें इस गोचर के दौरान साथी मिल सकता है. जातकों के जीवन में सुख-शांति का वास हो सकता है
कर्क राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग भौतिक सुखों का कारक बन सकता है. परिवार के साथ समय बिता पाएंगे. बुध की कृपा से जातक काम में बौद्धिक क्षमता लगा पाएंगे. कई क्षेत्रों में सफलता के योग बनने लगेंगे. जातक का झुकाव अध्यात्म की ओर हो सकता है. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
इस राजयोग से कर्क राशि के जातक धार्मिक यात्राओं पर निकल सकते हैं. छात्रों के लिए उच्च शिक्षा पाने के योग बनेंगे. गाड़ी, घर समेत कई और अचल संपत्ति खरीदने का मौका मिलेगा. कार्यों में सफलता पा सकेंगे. भाग्य का पूरा साथ पा सकेंगे. जातक के पुराने सपने पूरे होने का समय आ चुका है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़