Who is Pia Singh: 814 करोड़ रुपये की मालकिन पिया सिंह पेज थ्री पार्टियों की जान हैं. पार्टियों को लेकर उनकी दीवानगी ऐसी है कि लोग पार्टी वुमन तक करते हैं.
Pia Singh, DLF Founder KP Singh: जो गुड़गांव आज साइबर सिटी बनकर उभरा है. कभी वो विरान था, वहां जंगल थे. शाम के बाद वहां कोई जाने को तैयार नहीं होता, लेकिन एक शख्स ने गुड़गांव की दशा और दिशा दोनों बदल दी. हम बात कर रहे हैं DLF के फाउंडर केपी सिंह ( KP Singh) की, जिन्होंने गुड़गांव को हाईटेक सिटी बनाने में बड़ा रोल निभाया. 92 साल की उम्र में अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आए कुशल पाल सिंह की दो बेटियां और एक बेटा है.
पिया सिंह डीएलअफ के संस्थापक और चेयरमैन रहे कुशल पाल सिंह की छोटी बेटी है. पिया पेज 3 पार्टियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. पार्टियों को लेकर उनकी दीवानगी ऐसी है कि लोग पार्टी वुमन तक करते हैं.
पिया सिंह, कुशल पाल सिंह की छोटी बेटी होने के साथ-साथ डीएलएफ कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के साथ-साथ कईं महत्वपूर्ण पद संभाल रही हैं. अपने काम के दम पर उन्होंने अपना नाम देश की उन ताकतवर महिलाओं में शामिल करिया है, जिन्होंने अपने दम पर अपने बिजनेस को बुलंदियों की ऊंचाईयों तक पहुंचाया है.
पिया सिंह 20 साल की उम्र से पिता के कारोबार में हाथ बंटा रही है. डीएलएफ लिमिटेड के कई अहम पदों की जिम्मेदारी पिया के हाथों में है. पिता के बिजनेस में आने से पहले कुछ वक्त जीई कैपिटल के रिस्क अंडरटेकिंग विभाग से जुड़ी रही हैं
पिया को पार्टी का इतना शौक है कि एक रात दिल्ली, अगले दिन मुंबई और उसके अगले दिन बेंगलुरु में दिखाई देती हैं. यही नहीं पिया सिंह उन महिलाओं में शामिल हैं जो पेज थ्री पार्टीज की भी रौनक बनती हैं.
वो डीएलएफ ग्रुप के एंटरटेनमेंट वेंचर की चेयरमैन, डीटी सिनेमा की एमडी और 2003 से डीएलएफ के बोर्ड में डायरेक्टर हैं. साल 2008 में पिया ने देश का पहला लग्जरी मॉल-डीएलएफ इम्पोरियो खोला था. दुनियाभर के इंटरनेशनल ब्रांड इस मॉल के जरिए पहली बार भारत आए.
इतना ही नहीं साल 2012 में देश की सबसे बड़ी आउटसोर्सिंग फर्म- जेनपैक्ट और डीएलएफ को साथ लाकर स्किल डेवलपमेंट बिजनेस शुरू किया था. पिया ने स्किल्स एकेडमी की वाइस चेयरमैन पद की जिम्मेदारी संभाली.
पिया ने द व्हॉर्टन स्कूल से फाइनेंस में डिग्री हासिल की है. इसके अलावा वो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से फिल्म मेकिंग कोर्स किया है. पिया ने सरना एक्सपोर्ट के मालिक टिम्मी सरना के साथ शादी की. शादी के बाद टिम्मी डीएलएफ के एमडी बनें.
प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स ने पिया सिंह के देश की शक्तिशादी और ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया. पिया जीई कैपिटल, डीएलएफ रिटेल डेवलपमेंट लिमिटेड के साथ-साथ DT सिनेमा लिमिटेड की भी जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक डीएलेफ फाउंडर की छोटी बेटी पिया सिंह की निजी संपत्ति 814.3 करोड़ रुपये के करीब है. पिया के तीन बच्चे हैं और ये दोनों ही दिल्ली के औरंगजेब रोड पर एक बहुत बड़े बंगले में रहते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़