Advertisement
trendingPhotos2651403
photoDetails1hindi

2700 करोड़ नेटवर्थ वाला बॉलीवुड का सबसे रियल हीरो है ये एक्टर, चुपके से इस सिंगर की सालों से कर रहा मदद, हिट फिल्मों की लगा चुका है झड़ी

Guess This Actor: बॉलीवुड में बहुत कम सितारे ऐसे होते हैं जो उन लोगों की मदद करते हैं जिसे वो जानते तक नहीं. आज हम आपको हिंदी सिनेमाजगत के उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे, जिसने उस सिंगर की तब मदद की जिसे आप और हम तो क्या वो अभिनेता भी जानते नहीं थे. लेकिन आज से गायक बॉलीवुड का चमकता सितारा है. ऐसे में सालों बाद इस सिंगर ने अपने ओपन लेटर में इस एक्टर की दरियादिली का खुलासा किया. 

 

कौन हैं ये एक्टर?

1/6
कौन हैं ये एक्टर?

ये सिंगर कोई और नहीं बल्कि 59 साल से पलाश सेन हैं. गायक-संगीतकार पलाश सेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया.इस पोस्ट में इन्होंने ना केवल इस एक्टर के बारे में बताया. बल्कि दिल खोलकर तारीफ की. जिसके बाद से उनका ये ओपन लेटर जमकर वायरल हो रहा है. 

 

पलाश का खुला खत

2/6
पलाश का खुला खत

ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं. पलाश ने अक्षय कुमार से मिले सपोर्ट के लिए उनकी तारीफ की. सेन ने न केवल अक्षय को बेहतरीन एक्टर बल्कि शानदार कॉमेडियन भी बताया. पलाश ने अक्षय कुमार संग अपनी कैंडिड फोटो शेयर की और दिल में उनके लिए भरे प्यार को दुनिया के सामने रिवील किया. 

 

सालों से कर रहे मदद

3/6
सालों से कर रहे मदद

इस पोस्ट में पलाश ने कहा कि अक्षय का समर्थन उन्हें बॉलीवुड से सालों से मिले किसी भी समर्थन से अलग और खास है. उस समय दोनों एक-दूसरे को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते थे फिर भी अक्षय ने उन्हें सपोर्ट किया. सेन ने बताया कि इंडस्ट्री में ऐसा मुश्किल से ही होता है.

अक्षय कुमार की दरियादिली

4/6
अक्षय कुमार की दरियादिली

आगे लिखा- 'अक्षय कुमार के लिए एक खुला पत्र, जो असल जिंदगी में 'हेरा फेरी' से बहुत दूर हैं और सबसे 'वेलकम' इंग योग्य' एक्टर हैं जिन्हें मैंने जाना है. डियर अक्षय, यह मेरी ओर से आपके लिए सराहना से भरा पत्र है. मैं आमतौर पर पोस्ट किसी ऐसे मुद्दे को सामने लाने के लिए करता हूं, जो मुझे परेशान करता है. लेकिन आज मैं आपके लिए लिख रहा हूं, जिससे मुझे मुस्कुराहट मिली और यह मेरे लिए सुखद रहा.'

बॉलीवुड का रियल हीरो

5/6
बॉलीवुड का रियल हीरो

'आपने मुझे इस तरह से सपोर्ट किया है, जैसा आज तक किसी ने नहीं दिया. मैं आपसे मिला और आपकी विनम्रता, सम्मान और आपके प्रोफेशन को देखा, जिससे मैं काफी इंप्रेस हुआ. एक और चीज है, जो मुश्किल से मिलती है और वह है कॉमेडी की समझ. स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर आपकी कॉमिक टाइमिंग बिल्कुल सही है और मुझे लगता है कि जो व्यक्ति किसी को खुशी दे सकता है, हंसा सकता है, उसे भगवान का आशीर्वाद मिला है.

अक्षय कुमार का जलवा

6/6
अक्षय कुमार का जलवा

हम फिर मिलेंगे अक्षय. शानदार रहें, फिट रहें और आध्यात्मिक बने रहें.' अक्षय और पलाश सेन ने नए ट्रैक 'महाकाल चलो' के लिए हाथ मिलाया है. 18 फरवरी को रिलीज हुए इस ट्रैक में अक्षय और पलाश दोनों ने अपनी आवाज दी है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़