King Of jordan: हाल ही में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितिय ने व्हाइट हाउस पहुंचकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की थी. अब्दुल्ला द्वितिय को जॉर्डन में आधुनिकता लाने का श्रेय दिया जाता है.
जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह द्वितिय इब्न अल हुसैन पैगंबर मोहम्मद के 43वीं पीढ़ी के वंशज हैं. वह अपने पिता हुसैन के बाद जॉर्डन के शासक बने थे.
किंग अब्दुल्लाह ने साल 1980 में इंग्लैंड के सैंडहर्स्ट में रॉयल मिलिट्री अकेडमी से ग्रेजुएशन किया. वह ब्रिटिश और जॉर्डन सशस्त्र बलों के साथ काम कर चुके हैं.
राजा अब्दुल्लाह को जॉर्डन को आधुनिका बनाने के लिए भी जाना जाता है. उनकी पत्नी और बेटी को आजतक कभी भी बुर्के में नहीं देखा गया है.
अब्दुल्लाह द्वितिय ने साल 1993 में कुवैत की रहने वाली फिलिस्तीनी मूल की लड़की रानिया अलयासीन से शादी रचाई थी रानी रानिया को साल 1991 में कुवैत से भागना पड़ा था. वह बाद में कुवैत के अम्मान शहर में बस गई थीं.
' द गार्जियन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह द्वितिय के पास 100 मिलियन से भी अधिक की संपत्ति है, हालांकि उनकी नेटवर्थ के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है. वह अरब जगत में प्रसिद्ध परिवार से आते हैं.
जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह द्वितिय और औरानिया अलयासीन के 4 बच्चे हैं. क्राउन प्रिंस हुसैन, राजकुमारी इमान, राजकुनारी सलमा और प्रिंस हैशिम. प्रिंस हुसैन किंग अब्दुल्लाह के अगले उत्तराधिकारी हो सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़