Advertisement
trendingPhotos2648735
photoDetails1hindi

1 घंटा 39 मिनट की ये फिल्म कंपा देगी रूह, हर सीन को देख निकलेगी चीख, उड़ जाएगी रातों की नींद

Best Horror Suspense Thriller Movie: आपने कई हॉरर, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्में तो देखी होंगी, लेकिन कभी ऐसी फिल्म नहीं देखी होगी. यदि आप कमजोर दिल वाले हैं तो आप इस फिल्म को बिल्कुल मत देखना. इस फिल्म का हर एक सीन देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. मूवी देखने के बाद आपके गले से पानी उतरना भी मुश्किल हो जाएगा. फिल्म का क्लाइमेक्स देखकर आपके होश ही उड़ जाएंगे. आइए बताते हैं आपको इस फिल्म का नाम-

अब तक की बेस्ट हॉरर सस्पेंस थ्रिलर मूवी

1/5
अब तक की बेस्ट हॉरर सस्पेंस थ्रिलर मूवी

Best Horror Suspense Thriller Movie: आज हम आपको एक जबरदस्त फिल्म बताने जा रहे हैं, ये फिल्म हॉरर, थ्रिलर और सस्पेंस की बाप है. इस फिल्म को साल 2008 में यानी 16 साल पहले रिलीज किया गया था. इसकी कहानी काफी ज्यादा डरावनी, खौफनाक और दर्दनाक सीन से भरी हुई है. इस फिल्म के सीन को देखते-देखते आप अपनी आंखें ही बंद कर लेंगे और दिमाग में केवल एक ही ख्याल आएगा. क्या ऐसा सच में हो सकता है? फिल्म देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. 

फ्रेंच-कैनेडियन हॉरर फिल्म

2/5
फ्रेंच-कैनेडियन हॉरर फिल्म

बता दें कि इस फिल्म की कहानी दो लड़कियों लूसी और अन्ना के ईद-गिर्द घूमती है. ये दोनों लड़कियां बचपन से ही चाइल्ड एब्यूज का शिकार हो जाती हैं और फिर बदला लेने के लिए उतारू हो जाती हैं. इस फिल्म का हर एक सीन आपके रोंगटे खड़े कर देगी. ये एक फ्रेंच-कैनेडियन हॉरर फिल्म है. इसे पास्कल लॉ गियर ने निर्देशित किया है. इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला और ये दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ रुलाती भी है तो कभी डराती है. 

फिल्म का नाम 'मार्टियर्स'

3/5
फिल्म का नाम 'मार्टियर्स'

बता दें कि इस फिल्म का नाम 'मार्टियर्स' है. ये एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है. इस फिल्म में बदले से लेकर खतरनाक वायलेंस भी देखने को मिलेगा. इसे देखने के बाद आपको डर का असली एहसास होगा, क्योंकि इस फिल्म के हर एक सीन इस तरह से शूट किया गया है कि दर्शकों को लगता है कि जैसे असल में घट रहा हो. फिल्म में दिखाया जाने वाला टॉर्चर इतना भयानक है कि उसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी और रातों की नींद उड़ जाएगी. 

आपकी हालत हो जाएगी खराब

4/5
आपकी हालत हो जाएगी खराब

इस फिल्म को देखने के बाद आपके दिमाग में एक ही सवाल बार-बार घूमेगा कि अगर ऐसा असल जिंदगी में किसी के साथ होता तो क्या होता. ये अब तक की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक है. इसमें आपको भूत-प्रेत नहीं देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन फिर भी इसे देखने के बाद आपकी हालत खराब हो जाएगी और गले से पानी उतरना भी मुश्किल हो जाएगा. इस फिल्म में चाइल्ड और महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा को भी काफी अच्छे से दिखाया गया है. महिलाएं इन चीजों का सामना न केवल देश बल्कि विदेश में भी करती हैं. ये फिल्म काफी डरावने अहसास को दिखाती है.

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं ये खौफनाक फिल्म

5/5
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं ये खौफनाक फिल्म

इस फिल्म का निर्देशन पास्कल लॉ गियर्स ने किया है. इसमें माइलेन जम्पानोई, मोरजाना उलाई और कैथरीन बेगिन जैसे कलाकारों ने एक्टिंग की है. इस फिल्म के बारे में बताया जाता है कि मूवी में इतने डरावने सीन थे कि फिल्म को थिएटर में देखने वाले दर्शक बीच में ही फिल्म छोड़कर चले गए थे. मार्टियर्स फिल्म देखने के बाद आपका दिमाग खराब हो जाएगा और आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. अगर आपको हॉरर फिल्में देखना पसंद है और आपका दिल मजबूत है तो आप इसे देख सकते हैं. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़