Pakistan Largest Railway Station: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के रेलवे को लेकर लोगों की काफी ज्यादा दिलचस्पी रहती है. भारत की तुलना में पाकिस्तान के रेलवे की हालत अच्छी नहीं है. जहां पर भारत में वंदेभारत जैसी हाईटेक ट्रेनें चल रही हैं वहीं पड़ोसी मुल्क में इस तरह की ट्रेनें देखने को नहीं मिलती हैं. पाकिस्तान का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है और इसका इतिहास क्या है आइए जानते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर रेलवे स्टेशन पाकिस्तान के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से है. यह स्टेशन पाकिस्तान का सबसे मुख्य स्टेशन भी है. यह भारतीय उपमहाद्वीप के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है.
जानकारी के अनुसार इसका निर्माण 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के तुरंत बाद शुरू हुआ था और इसे मध्ययुगीन किले की शैली में बनाया गया था, जिसमें संरचना की रक्षा के लिए मोटी दीवारें, बुर्ज और बंदूक और तोप की आग को निर्देशित करने के लिए छेद थे.
ऐसा कहा जाता है कि लाहौर जंक्शन स्टेशन का निर्माण मुगल साम्राज्य के एक पूर्व अधिकारी मियां मोहम्मद सुल्तान चुगताई ने 1859 और 1860 के बीच करवाया था
एक समय यह स्टेशन पंजाब रेलवे के मुख्यालय के रूप में कार्य करता था और कराची के बंदरगाह शहर को लाहौर से जोड़ता था.इस समय पास की दाई अंगा मस्जिद को भी रेलवे के कार्यालयों में बदल दिया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक स्टेशन को भविष्य में किसी भी संभावित विद्रोह को रोकने के लिए मध्ययुगीन महल की शैली में बनाया गया था.
यह स्टेशन ब्रिटिश राज के दौरान स्थापित व्यापक रेलवे नेटवर्क की विरासत है. इस क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में ब्रिटिश योगदान को दर्शाता है. ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य के विभाजन और 1947 में पाकिस्तान की स्वतंत्रता के बाद हुए दंगों के दौरान स्टेशन बुरी तरह प्रभावित हुआ था.
अगर हम वर्तमान समय में इस रेलवे स्टेशन के हालत की बात करें तो यहां पर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं. साथ ही माल और पार्सल सुविधाएं भी हैं. यहां से विदेश के लिए ट्रेनें भी चलती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़