1988 Blockbuster Film: किसी भी फिल्म में किसिंग सीन्स होना आम बात है. आज के दौर में हर फिल्म में इंटीमेट सीन्स देखने को मिल जाते हैं. कई बार इस तरह के सीन्स को डिमांड के अनुसार भी फिल्म में शामिल किया जाता है और कुछ स्टार्स किसिंग सीन्स या फिर इंटीमेट सीन्स करने में आपा खोते नजर आते हैं. फिल्मों के सेट से कई ऐसे स्टार्स के नाम भी सामने आ चुके हैं. आइए आपको आज ऐसा ही एक किस्सा सुनाते हैं-
बॉलीवुड की फिल्मों में इंटीमेट सीन होना या फिर किसिंग सीन होना आम बात है. कई बार एक्टर की डिमांड पर भी डायरेक्टर ज्यादा किसिंग या इंटीमेट सीन रखते हैं. आज हम ऐसी ही एक फिल्म की बात कर रहे हैं जो अपने इंटीमेट सीन के वजह से चर्चाओं में आ गई थी. इस फिल्म में इंटीमेट सीन देते हुए लीड हीरो काफी ज्यादा बेकाबू हो गया था और किसिंग सीन करने के दौरान कट बोलने के बावजूद भी वो किसिंग सीन करता रहा था. आइए जानते हैं फिल्म का नाम और किस्सा-
दरअसल, साल 1988 में आई उस फिल्म का नाम था ‘दयावान’. इस फिल्म में लीड रोल में एक्टर विनोद खन्ना और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नजर आई थीं. इस फिल्म के लिए उस वक्त डायरेक्टर और दिग्गज एक्टर फिरोज खान ने माधुरी दीक्षित को एक करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस देकर साइन किया था. उस वक्त डायरेक्टर को ये अहसास था कि माधुरी दीक्षित लिप लॉक सीन को करने में आपत्ति जताएंगी.
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में किसिंग सीन करने के दौरान एक्टर विनोद खन्ना काफी ज्यादा बेकाबू हो गए थे. उनका किसिंग सीन काफी ज्यादा लंबा था. खबरों के अनुसार, उस वक्त एक्टर ने लिप लॉक करते वक्त माधुरी दीक्षित का होंठ काट लिया था. इंटीमेट सीन को लेकर एक्टर-एक्ट्रेस को काफी ज्यादा आलोचना का भी सामना करना पड़ा था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था और दर्शकों को ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई थी.
फिल्म ‘दयावान’ का गाना 'आज फिर तुमपे प्यार आया है' इस दौर में भी अभी तक काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इस गाने में विनोद और माधुरी दीक्षित ने काफी बोल्ड सीन दिए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को एक करोड़ रुपये फीस दी गई थी. फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. दोनों के इंटीमेट सीन ने पर्दे पर आग लगा दी थी.
माधुरी दीक्षित ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि अब मैं जब भी पीछे मुड़कर देखती हूं तो सोचती हूं कि मुझे नहीं कह देना चाहिए था. शायद मैं वो सीन करने के दौरान थोड़ा डरी हुई थी. इस सीन की डायरेक्टर ने एक तरीके से कल्पना की थी और मैं एक एक्ट्रेस हूं, तो इसलिए अगर मैं नहीं करती तो ये नैरेटिव खराब हो जाता.
ट्रेन्डिंग फोटोज़