Advertisement
trendingPhotos2649564
photoDetails1hindi

Netflix की 2 खौफनाक कहानियां, देहला देंगी दिल-दिमाग, 2 सीरियल किलर, 1 ने मारे 33 लोग दूसरे ने 17; देखकर कांप लगेंगे हाथ-पैर

Netflix Real Serial Killers Documentaries: ओटीटी पर हर हफ्ते कई फिल्में, सीरीज और डॉक्यूमेंट्रीज रिलीज होती हैं, जिनमें से कुछ फिल्मों को सिनेमाघरों में देख चुके हैं होते हैं. लेकिन कुछ सीरीज और डॉक्यूमेंट्रीज ऐसी होती हैं, जिनके बारे में न तो ज्यादातर लोग जानते हैं और न देख पाते हैं. आज हम आपको नेटफ्लिक्स की ऐसी दो खौफनाक डॉक्यूमेंट्रीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको देखने के बाद आपका दिल दहल जाएगा. आपको अपने आस-पास के लोगों से ही डर लगने लगेगा और ये सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं.

नेटफ्लिक्स पर 2 असली सीरियल किलर की डॉक्यूमेंट्रीज

1/5
नेटफ्लिक्स पर 2 असली सीरियल किलर की डॉक्यूमेंट्रीज

अगर आप ओटीटी लवर हैं और कुछ ओरिजनल कहानियां देखनी सोच रहे हैं. आज हम आपको नेटफ्लिक्स की उन 2 डॉक्यूमेंट्रीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. आप डर से कांपने लगेंगे. इतना ही नहीं, उन डॉक्यूमेंट्रीज को देखने के बाद आप हर किसी पर यकीन नहीं कर पाएंगे. ये दोनों सीरीज असली सीरियल किलर की सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानियां हैं, जिनको देखने के बाद आपका दिल और दिमाग दहल जाएगा. चलिए बताते हैं आपको इन डॉक्यूमेंट्रीज के बारे में.

अमेरिकी सीरियल किलर जेफरी डामर

2/5
अमेरिकी सीरियल किलर जेफरी डामर

सबसे पहले बात करते हुए 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री 'कन्वर्सेशन विद अ किलर: द जेफरी डेहमर टेप्स' एक सच्ची घटनाओं पर आधारित एक सीरीज है, जिसमें 3 एपिसोड हैं. इस सीरीज को बर्लिंगर ने बनाया और निर्देशित किया है. 'कन्वर्सेशन विद अ किलर' सीरीज उनकी तीसरी सीरीज है. ये डॉक्यूमेंट्री एक खतरनाक अमेरिकी सीरियल किलर जेफरी डामर की कहानी है, जिसने 1978 से 1991 के बीच 17 लड़कों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. वे अपने पीड़ितों के शरीर के टुकड़े कर उन्हें खा जाता था, जिससे उसे 'मिल्वॉकी कैनिबल' भी कहा जाता है. 

जेफरी डामर ने मारे थे 17 लोग

3/5
जेफरी डामर ने मारे थे 17 लोग

इस डॉक्यूमेंट्री में डामर के जेल में रहने के दौरान रिकॉर्ड किए गए असली ऑडियो टेप्स के जरिए उसकी मानसिकता और अपराधों को दिखाया गया है, जिसको देखने के बाद किसी का भी दिल दहल जाए. इससे पहले 2021 में इस पर एक सीरीज भी बनाई गई थी, जिसका नाम है 'मॉन्स्टर्स: द जेफरी डामर स्टोरी'. इस सीरीज में एक्टर इवान पीटर्स ने डामर का किरदार निभाया था. इसे रयान मर्फी और इयान ब्रेनन ने निर्देशित किया था. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे डामर लोगों को फंसा कर घर लाता था और उनकी जान ले लेता था, जिनमें से कुछ वो पार्ट्स भी खाता था. 

दूसरा खौफनाक सीरियल किलर जॉन वेन गेसी

4/5
दूसरा खौफनाक सीरियल किलर जॉन वेन गेसी

अब बात करते हैं 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री 'कन्वर्सेशन विद ए किलर: द जॉन वेन गेसी टेप्स' की. ये भी एक बहुत खतरनाक सीरियल किलर की सच्ची कहानी है. इसे भी Joe Berlinger ने बनाया और निर्देशित किया है, जो उनकी दूसरी डॉक्यूमेंट्री ह. इससे पहले वो 'द टेड बंडी टेप्स' डायरेक्ट कर चुके थे. इस डॉक्यूमेंट्री में जॉन वेन गेसी की आपराधिक दुनिया को दिखाया गया है, जिसने 1972 से 1978 के बीच शिकागो में 33 से ज्यादा किशोर लड़कों और युवाओं की बेरहमी से हत्या की थी. एक आम से दिखने वाले गेसी की असली पहचान बेहद डरावनी थी. 

जॉन वेन गेसी ने मारे थे 33 लोग

5/5
जॉन वेन गेसी ने मारे थे 33 लोग

उसकी कहानी को पहली बार सामने आए ऑडियो फुटेज, मामले से जुड़े लोगों के इंटरव्यू और एक जिंदा बचे पीड़ित की गवाही के जरिए बताया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री ने दुनियाभर के दर्शकों को चौंका दिया था. इस डॉक्यूमेंट्री को देखने के बाद किसी अजनबी पर भरोसा करना मुश्किल लगने लगता है. जॉन वेन गेसी जैसे अपराधी ये साबित करते हैं कि खतरनाक लोग हमेशा दिखने में डरावने नहीं दिखते बस होते हैं. वो एक आम इंसान की तरह समाज में घुलमिलकर रहता था, लेकिन उसकी असलियत बेहद भयानक थी. ये दोनों डॉक्यूमेंट्री किसी के भी मन में खौफ पैदा कर देती हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़