असम कैबिनेट का बड़ा फैसला, गौरव गोगोई की पत्नी के पूर्व 'बॉस' अली शेख के खिलाफ दर्ज होगी FIR
Advertisement
trendingNow12648992

असम कैबिनेट का बड़ा फैसला, गौरव गोगोई की पत्नी के पूर्व 'बॉस' अली शेख के खिलाफ दर्ज होगी FIR

Assam News: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अगुआई में रविवार को हुई कैबिनेट की बैठक में एक अहम फैसला लिया गया है. असम सरकार ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी  एलिजाबेथ कोलबर्न के 'पूर्व बॉस' पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है.

असम कैबिनेट का बड़ा फैसला, गौरव गोगोई की पत्नी के पूर्व 'बॉस' अली शेख के खिलाफ दर्ज होगी FIR

Assam: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न से जुड़ा विवाद बढ़ता जा रहा है. असम सरकार ने रविवार को  पाकिस्तानी नागरिक अली शेख के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला किया है. अली शेख कांग्रेस सांसद की पत्नी का एलिजाबेथ गोगोई का 'बॉस' रह चुका है. इसे लेकर भाजपा कांग्रेस सांसद पर पाकिस्तान के साथ रिश्तों के आरोप लगा रही है. 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अगुआई में रविवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. मुख्यमंत्री सरमा ने मीडिया से कहा, 'अली शेख ने पाकिस्तान सरकार द्वारा गठित समितियों में अलग-अलग पदों पर काम किया है. ऐसा प्रतीत होता है कि शेख एलिजाबेथ गोगोई के कॉन्टैक्ट में था, जो एक ब्रिटिश नागरिक और असम के सांसद गौरव गोगोई की पत्नी हैं. ब्रिटिश नागरिक एलिजाबेथ ने शेख के साथ काम किया था.'

सीएम सरमा ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए मंत्रिमंडल ने पुलिस महानिदेशक को अली तौकीर शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि जब एलिजाबेथ की शादी असम के तत्कालीन सीएम तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई से होने वाली थी, तो शेख को मुख्यमंत्री आवास में आने-जाने की पूरी आजादी थी. जांच दल इस पहलू की भी जांच करेगा.

सीएम सरमा ने कहा कि एलिजाबेथ ब्रिटिश नागरिक होने के बावजूद भारत में चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा ले चुकी हैं और राज्य सरकार इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएगी. मुख्यमंत्री सरमा ने यह भी कहा, 'ऐतिहासिक रूप से असम आईएसआई और अन्य आतंकवादी संगठनों का गढ़ रहा है, जो बांग्लादेश और पाकिस्तान में एक्टिव थे.'

पिछले कुछ दिनों से सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौरव गोगोई के खिलाफ हमले तेज कर दिए थे और उन पर ऐसे संगठनों से जुड़े होने का आरोप लगाया था जो राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर कर सकते हैं. ये आरोप ब्रिटिश नागरिक एलिजाबेथ कोलबर्न और कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़ी संस्थाओं के साथ काम करने के उनके व्यापक अनुभव से जुड़े हैं.
 
सीएम का क्या है दावा? 
मुख्यमंत्री सरमा का दावा है कि गोगोई से शादी के बावजूद एलिजाबेथ ने 12 सालों तक अपनी ब्रिटिश नागरिकता बरकरार रखी और आईएसआई से जुड़े व्यक्तियों के साथ काम किया. मुख्यमंत्री सरमा ने इस बात पर गंभीर सवाल उठाए कि एक भारतीय नागरिक से शादी के 12 साल बाद भी एलिजाबेथ ने अभी तक भारतीय नागरिकता क्यों नहीं अपनाई.

गौरव गोगोई ने आरोपों को किया खारिज
इस बीच, गौरव गोगोई ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें 2026 के असम चुनावों से पहले बदनाम करने के अभियान का हिस्सा बताया है. उन्होंने अपनी पत्नी के आईएसआई से संबंध होने के आरोप को 'हास्यास्पद' बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि ये दावे राजनीति से प्रेरित हैं. ( आईएएनएस इनपुट के साथ )

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news