New Delhi railway station stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के एक दिन बाद, उत्तरी रेलवे ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कई उपाय किए हैं. प्रयागराज की तरफ जाने वाली सभी विशेष ट्रेनें ( Special Trains ) अब प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलाई जाएंगी.
Trending Photos
New Delhi railway station stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के एक दिन बाद, उत्तरी रेलवे ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कई उपाय किए हैं. रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि प्रयागराज की तरफ जाने वाली सभी विशेष ट्रेनें ( Special Trains ) अब प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलाई जाएंगी. इसके लिए यात्रियों को अजमेरी गेट की तरफ से स्टेशन में प्रवेश और निकास करना होगा.
भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस बयान में बताया गया, 'यह निर्णय लिया गया है कि प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी विशेष ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलाई जाएंगी. इसलिए, प्रयागराज जाने के इच्छुक सभी यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ से आएंगे और जाएंगे.'
हालांकि, नियमित ट्रेनें पहले की तरह अपने तय प्लेटफॉर्म से ही चलेंगी. यह कदम भीड़ को एक ही प्लेटफॉर्म पर जमा होने से रोकने के लिए उठाया गया है. मंत्रालय ने यात्रियों की सहायता के लिए नई दिल्ली स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) बलों की तैनाती भी बढ़ा दी है, ताकि उन्हें उस प्लेटफॉर्म की ओर निर्देशित किया जा सके, जहां से उनकी ट्रेनें रवाना होने वाली हैं.
बयान में बताया गया, 'भीड़भाड़ वाले समय में परिचालन दक्षता बढ़ाने पर ध्यान देने के अलावा, उत्तर रेलवे ने प्रयागराज की ओर जाने वाले लोगों की अतिरिक्त संख्या को कम करने के लिए शाम सात बजे तक तीन विशेष ट्रेनें चलाईं. इसमें प्रयागराज के रास्ते दरभंगा जाने वाली एक स्पेशल ट्रेन और प्रयागराज की ओर जाने वाली दो अतिरिक्त विशेष ट्रेनें शामिल हैं.'
पांच एक्सट्रा स्पेशल ट्रेनें
बयान के मुताबिक, 'प्रयागराज की तरफ जाने वाली नियमित ट्रेनों के अलावा, शाम के समय की व्यस्ततम मांग को पूरा करने के लिए एक और विशेष ट्रेन रात नौ बजे रवाना होगी. प्रयागराज की ओर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए कल यानी 17 फरवरी 2025 को पांच अतिरिक्त विशेष ट्रेनें निर्धारित की हैं.'
मंत्रालय ने यात्रियों से की ये अपील
मंत्रालय ने यात्रियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है और उनसे किसी भी पूछताछ और यात्री सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉन्टैक्ट करने को कहा है. बयान में बताया गया, 'भारतीय रेलवे को आज (रविवार) शाम पांच बजे तक इस हेल्पलाइन नंबर पर कल (शनिवार) हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से संबंधित 130 से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं. इसके अलावा भारतीय रेलवे के कर्मियों ने जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को उनके घर तक पहुंचाकर उनकी सहायता की और अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया.'
बयान के मुताबिक, 'इससे पहले दिन में भारतीय रेलवे ने सभी 18 मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया गया.' ( भाषा इनपुट के साथ )