Maharashtra News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की करारी हार के बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इसके बाद कहा कि केजरीवाल के चेहरे पर उदासी झलक रही थी. साथ नेताओं ने I.N.D.I.A गठबंधन के भविष्य पर भी चर्चा की.
Trending Photos
Maharashtra News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की करारी हार के बाद पार्टी के अस्तित्व पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. कई विपक्ष नेताओं ने कहा है कि पार्टी आने वाले समस में खत्म हो जाएगी. दिल्ली की हार ने आम आदमी पार्टी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की चिंताओं को बढ़ा दिया है. इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने केजरीवाल से मुलाकात के बाद I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बयान दिया और बताया कि इसका भविष्य क्या होगा.
नहीं बढ़ सकी बात
संजय राउत ने कहा कि हम आदित्य ठाकरे के साथ अरविंद केजरीवाल से मिलने गए थे, यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. चुनाव जीतने के बाद सभी विजेताओं से मुलाकात होती है, लेकिन एक संघर्षशील नेता हार के बाद दुखी हो तो उससे मिलकर संवेदना प्रकट करना हमारा कर्तव्य था. बातचीत के दौरान उनकी उदासी साफ झलक रही थी. केजरीवाल का कहना है कि कांग्रेस दिल्ली और हरियाणा में भाजपा को नहीं, हमें (आप को) हराना चाहती थी. उन्होंने कहा कि हम हरियाणा और दिल्ली में आप के साथ गठबंधन करना चाहते थे, हमने बातचीत भी शुरू की थी. हरियाणा की चर्चा के दौरान केजरीवाल जेल में थे, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी थी.
एकजुट होगा गठबंधन
राउत ने कहा कि इंडिया गठबंधन अब ज्यादा एकजुट होगा, क्योंकि सभी ने सबक सीख लिया है. हमने केजरीवाल से कहा कि यदि आप कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ते, तो हरियाणा और दिल्ली में नतीजे अलग होते. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी चाहते थे कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो, लेकिन बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई. इसका परिणाम यह हुआ कि दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ीं और नुकसान हुआ. केजरीवाल ने खुद यह बात मानी. महाराष्ट्र में भी हम इसी स्थिति से गुजरे हैं. चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं. हमने भी यही सब झेला है. (आईएएनएस)