Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में आज सुबह 5.36 बजे आए भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को डरा दिया. तेज आवाज के साथ भूकंप के झटकों से इमारतें बुरी तरह हिल उठीं. जिससे पब्लिक में घबराहट फैल गई.
Trending Photos
Strong Earthquake Tremors in North India: दिल्ली एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से बिल्डिंगें हिल उठी. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि इमारतें ताश के पत्तों की तरह हिल उठीं. जैसे ही भूकंप आया, लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल उठे. सुबह 5.36 बजे आए भूकंप की तीव्रता 4 बताई जा रही है. इससे हुए नुकसान के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.
बहुत तेज था भूकंप का पहला झटका
भूकंप का पहला झटका इतना तेज था कि ऐसा लगा कि बिल्डिंग ढह जाएगी. लेकिन यह 4-5 सेकंड तक ही रहा. इसके बाद यह शांत हो गया. फिर धीमी मात्रा के आफ्टर शॉक आते रहे. इस भूकंप की वजह से नींद में सोए लोग अचानक हड़बड़ाकर जाग उठे और बिल्डिंग से बाहर भागे. सबसे ज्यादा घबराहट हाई राइज बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों में देखी गई. काफी लोग भूकंप के बावजूद नीचे नहीं आ सके.
नई दिल्ली के आसपास था भूकंप का केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नई दिल्ली के पास का इलाका था. वहां जमीन से 5 किमी नीचे भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. इसकी वजह से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, मेरठ, बुलंदशहर समेत आसपास के इलाके हिल उठे. खास बात ये थी कि भूकंप के साथ तेज आवाज आई थी, जिससे लोगों में घबराहट ज्यादा फैल गई. सड़क पर पैदल जा रहे लोगों को भी भूकंप का तेज झटका साफ महसूस हुआ.
दिल्ली-एनसीआर पर मंडरा रहा बड़ा खतरा
वैज्ञानिकों के अनुसार, भारत में भूकंप की संवेदनशीलता के हिसाब से 5 जोन हैं. जिनमें हिमालय और उससे सटे तराई वाले इलाके भूकंप जोन-5 में आते हैं. यह सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र है और यहां पर बड़े पैमाने पर विनाशकारी भूकंप आने की आशंका हमेशा बनी रहती है. दिल्ली-एनसीआर का एरिया भूकंप जोन-4 में आता है. यह क्षेत्र यमुना और हिंडन नदी के प्रभाव में बसा है और इसका जमीन से नीचे का बड़ा हिस्सा रेतीला है. जिसके चलते यहां पर भी किसी दिन बड़ा भूकंप भीषण तबाही मचा सकता है. खास करके यमुना नदी के आसपास बनी हाई राइज बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है.
भूकंप आने पर क्या करें?
वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप आने पर तुरंत ऊंची इमारतों, खंभों और पेड़ से दूर हो जाएं. अगर आप बिल्डिंग में हैं तो पैनिक होकर भागे नहीं. यदि संभव हो तो तुरंत घर से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं. बाहर निकलने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. यदि हाई राइज बिल्डिंग में रहते हैं और तुरंत नीचे पहुंचना संभव नहीं है तो घर में ही किसी मजबूत टेबल या किसी कोने में खड़े हो जाएं. अपने सिर सेफ रखने की कोशिश करें. रसोई में आग न जलाएं. कांच, खिड़की, दीवारों से दूर रहें