पश्चिम बंगाल में 'भागवत' मंत्र से लहराएगा भगवा? दीदी का किला ढ़हाने के लिए ऐसी है तैयारी
Advertisement
trendingNow12648920

पश्चिम बंगाल में 'भागवत' मंत्र से लहराएगा भगवा? दीदी का किला ढ़हाने के लिए ऐसी है तैयारी

Mohan Bhagwat Statement: संघ प्रमुख ने कहा, 'जिनको डर लगता है कि इस कार्य के बढ़ने से अपने स्वार्थ की दुकान बंद हो जाएगी वो तरह तरह का अप्रचार भी करते हैं बाधाएंगे भी आती हैं. लेकिन मेरी पार्थना है कि इस संघ को समझने के लिए आप संघ के अंदर आइए अंदर आने की फीस नहीं है.'

पश्चिम बंगाल में 'भागवत' मंत्र से लहराएगा भगवा? दीदी का किला ढ़हाने के लिए ऐसी है तैयारी

West Bengal RSS Rally : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अब पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी के लिए ज़मीन तैयार करने में जुट गया है. RSS प्रमुख मोहन भागवत पिछले 10 दिन से पश्चिम बंगाल में डेरा जमाये हुए हैं. अपने दौरे के आखिरी दिन मोहन भागवत ने ईस्ट वर्धमान इलाके में RSS कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और हिंदू समाज को एकजुट करने का बीड़ा उठाया. 

संघ ने संभाला मोर्चा

अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मोर्चा संभाल लिया है. अपने 10 दिन के दौरे में मोहन भागवत ने पश्चिम बंगाल में अलग अलग जगह पर बैठकें कीं और पश्चिम बंगाल में संगठन को मजबूत करने पर ज़ोर दिया. आखिरी दिन RSS प्रमुख ने एक बार फिर हिंदू समाज को एकजुट करने संकल्प लिया.

इस देश का उत्तरदायी समाज हिंदू समाज : मोहन भागवत 

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, 'संघ क्या करना चाहता है तो एक वाक्य में इस प्रश्न का देना हो तो संघ संपूर्ण हिंदू समाज का संगठन करना चाहता है हिंदू समाज का संगठन क्यों क्योंकि इस देश का उत्तरदायी समाज हिंदू समाज है. RSS की इस सभा में मोहन भागवत ने ये भी कहा कि हिंदू समाज को एकजुट करने में बाधाएं भी आती हैं. उनके इस बयान का इशारा ममता बनर्जी की ओर था. क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार ने इस सभा की इजाज़त नहीं दी थी. जिसके बाद हाई कोर्ट में अपील के बाद अनुमति मिली.

संघ का प्लान

संघ प्रमुख ने कहा, 'जिनको डर लगता है कि इस कार्य के बढ़ने से अपने स्वार्थ की दुकान बंद हो जाएगी वो तरह तरह का अप्रचार भी करते हैं बाधाएंगे भी आती हैं. लेकिन मेरी पार्थना है कि इस संघ को समझने के लिए आप संघ के अंदर आइए अंदर आने की फीस नहीं है.'

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की नज़र यहां के ग्रामीण इलाकों में पैठ बनाना है और इसके लिए अगले कुछ समय तक RSS ग्राम पंचायत स्तर पर काम करेगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news