Delhi Bhukamp: दिल्ली NCR में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपनी नींद छोड़कर सीधे घरों से भागने लगे. दिल्ली NCR के इलाकों को भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है.
Trending Photos
Delhi Bhukamp: दिल्ली NCR में आज सोमवार 17 जनवरी 2025 को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. भूकंप सवेरे 5 बजकर 36 मिनट पर आया. इसके झटके इतने तेज थे कि लोग अपनी नींद छोड़कर सीधे घरों से भागे. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR के इलाके भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं.
कितना संवेदनशील है दिल्ली NCR
वैज्ञानिकों की मानें तो जमीन की प्लेट्स में असंतुलन होने पर ये खिसकती हैं. इसके चलते बड़ी मात्रा में ऊर्जी निकलने लगती है, जिसके चलते भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक कई फॉल्ट लाइन ( जमीन की सतह पर चट्टानों के 2 ब्लॉक के बीच दरार) दिल्ली से होकर गुजरती हैं. इनमें मथुरा फॉल्ट लाइन, दिल्ली-मुरादाबाद फॉल्ट लाइन और दिल्ली सोहना फॉल्ट लाइन सबसे एक्टिव फॉल्ट लाइन में शामिल हैं.
दिल्ली में क्यों आता है भूकंप?
भूकंप के लिहाज से देश को 4 सिस्मिक जोन में बांटा गया है. इसमे जोन 2, जोन 3, जोन 4 और जोन 5 हैं. दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्र जोन 4 मे शामिल है. वहीं जोन 5 में आने वाले इलाकों को सबसे संवेदनशील माना जाता है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अफगानिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान और जम्मू-कश्मीर में आने वाले भूकंपो का दिल्ली के फॉल्ट लाइनों तक असर पड़ता है. ऐसे में दिल्ली और इसके आसपास वाले इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-नोएडा में भूकंप के तेज झटके, गहरी नींद में सो रहे थे लोग, कांप उठी धरती; VIDEO
बड़े भूकंप के लिए तैयार है राजधानी?
राजधानी दिल्ली भूकंप के जोन 4 में आती गै. ऐसे में यहां 7 से भी अधिक तीव्रता वाला भूकंप आ सकता है, जिससे काफी तबाही मच सकती है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी हिमालयी क्षेत्र से भी नजदीक है. इस कारण भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. राजधानी में आबादी भी बेहद घनी है, जो भूकंप के लिहाज से बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. कुछ साल पहले आई एक रिपोट के मुताबिक दिल्ली में आधे से ज्यादा इमारतें भूकंप के लिहाज से नहीं बनाई गई हैं. ऐसे में 7 की तीव्रता वाला भूकंप आने पर जान-माल को नुकसान पहंच सकता है.