Delhi Chief Minister: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं जोरों पर है. सूत्रों के मुताबिक इस बार दिल्ली में किसी पूर्वांचली को मुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है. 19 फरवरी 2025 को भाजपा एक बैठक का आयोजन करने वाली है.
Trending Photos
Delhi Chief Minister: भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी के अगले मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं जोरों पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 फरवरी 2025 की शाम भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. वहीं 20 फरवरी 2025 को दिल्ली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. अब चर्चा है कि दिल्ली में किसी पूर्वांचली को मुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है.
कौन होगा मुख्यमंत्री?
सूत्रों के मुताबिक बिहार चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री पद का फैसला लिया जाएगा. वहीं उप मुख्यमंत्री के तौर पर किसी सिख को दिया जा सकता है. उप मुख्यमंत्री की रेस में मनजिंदर सिरसा और अरविंदर सिंह लवली हैं. वहीं 19 फरवरी 2025 को होने वाली विधायक दल की बैठक दोपहर 3 बजे भाजपा कार्यालय में होगी.
विधायक दल के नेता का होगा चयन
दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हो सकता है. वहीं बुधवार 19 फरवरी 2025 को विधायक दल के नेता का चयन होगा. इस दौरान जिस भी विधायक दल को सदन का नेता चुना जाएगा उसे दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. खैर अभी इसको लेकर किसी भी तरह की स्पष्टता नहीं है. अब देखना होगा कि भाजपा दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर किस नेता को कमान सौंपती है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR में क्यों बार-बार कांपती है धरती, क्या बड़े भूकंप के लिए तैयार है Capital?
भाजपा करेगी खेल?
बता दें कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी शानदार जीत के साथ अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के 10 साल के शासन को खत्म किया है. भाजपा ने दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है. वहीं चुनाव जीतने के बाद से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. भाजपा का हमेशा कम चर्चित नेताओं को आगे बढ़ाने का इतिहास रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन आखिर दिल्ली का नया CM बनेगा.