Ragging: 12वीं के छात्र ले रहे थे जूनियर की रैगिंग, हुआ ऐसा एक्शन; अक्ल आ गई ठिकाने
Advertisement
trendingNow12647146

Ragging: 12वीं के छात्र ले रहे थे जूनियर की रैगिंग, हुआ ऐसा एक्शन; अक्ल आ गई ठिकाने

Ragging in India: भारत में पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण भारत तक के राज्यों में रैगिंग के दुखद मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें होनहार युवा छात्रों की दुखद मौत हो रही है. ऐसी घटनाएं समाज में व्याप्त उस क्रूर मानसिकता को उजागर करती है जहां सीनियर्स द्वारा जूनियर्स का उत्पीड़न एकदम आम बात है.

Ragging: 12वीं के छात्र ले रहे थे जूनियर की रैगिंग, हुआ ऐसा एक्शन; अक्ल आ गई ठिकाने

Kerla Ragging case: भारत में तमाम सख्ती और नियम कायदों के बावजूद रैगिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला केरल से सामने आया है जहां पर एक सरकारी सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12वीं के तीन छात्रों को रैगिंग के तहत एक जूनियर छात्र पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, पांच छात्रों ने 12 फरवरी को वरिष्ठ छात्रों का सम्मान न करने और उनके ‘आदेशों’ का पालन न करने पर एक जूनियर छात्र पर कथित रूप से हमला किया था.

तीन गिरफ्तार

कोलावल्लूर पुलिस ने बताया कि 5 छात्रों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है और इनमें से 3 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस केरल रैगिंग निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

स्कूल में हुई इस घटना में 11वीं कक्षा के 17 वर्षीय एक छात्र के हाथ में ‘फ्रैक्चर’ हो गया और उसका इलाज किया जा रहा है. स्कूल प्रशासन द्वारा घटना की जांच शुरू किए जाने के बाद आरोपियों को निलंबित कर दिया गया. यह मामला कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में एक जूनियर छात्र की रैगिंग करने के आरोप में पांच छात्रों की गिरफ्तारी के एक दिन बाद प्रकाश में आया.

इससे पहले इसी महीने फरवरी में त्रिपुनिथुरा में 15 वर्षीय एक लड़के द्वारा कथित रैगिंग से प्रेरित होकर आत्महत्या करने के मामले की जांच कर रहे थ्रिक्काकारा के सहायक पुलिस आयुक्त पीवी बेबी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल ने उसके साथी छात्रों के बयान दर्ज किए हैं, जिनके सोशल मीडिया पोस्ट हाल ही में लड़के की मौत के बाद सामने आए थे. उस केस में पीड़ित छात्र को 'टॉयलेट सीट चाटने के लिए मजबूर किया गया था.

इससे पहले पिछले साल नवंबर महीने में गुजरात के पाटन में एक मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के कारण 18 साल के एक छात्र की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में 15 सीनियर छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. मेडिकल कॉलेज के 15 सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र से लगातार तीन घंटे तक डांस करवाया गाने गवाए और उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. (इनपुट: भाषा)

Trending news