Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में कब होगा शपथ ग्रहण, कौन बनेगा CM; बीजेपी के बड़े नेता ने दी अहम जानकारी
Advertisement
trendingNow12646644

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में कब होगा शपथ ग्रहण, कौन बनेगा CM; बीजेपी के बड़े नेता ने दी अहम जानकारी

Delhi CM News: मोदी सरकार में बीजेपी नेता से जब दिल्ली सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'धैर्य रखें, अभी केवल आठ दिन हुए हैं, जल्द ही आपको सब कुछ पता चल जाएगा.

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में कब होगा शपथ ग्रहण, कौन बनेगा CM; बीजेपी के बड़े नेता ने दी अहम जानकारी

Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीट जीतकर ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अब तक अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया है. 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे. लेकिन, एक हफ्ते का समय बीतने के बावजूद बीजेपी की ओर से नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. ऐसे में पार्टी में सीएम चेहरे को लेकर कई नाम चल रहे हैं. अब नई सरकार का शपथ ग्रहण कब होगा और कौन बनेगा मुख्यमंत्री इस विषय पर बीजेपी के बड़े नेता और मोदी सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर ने अहम प्रतिक्रिया देते हुए बड़ी बात कही है.

कब होगा शपथ ग्रहण?

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर से जब दिल्ली सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'धैर्य रखें, अभी केवल आठ दिन हुए हैं, हमें 60 महीने के लिए जनता ने चुना है. हम दिल्ली में बेहतर सरकार चलाएंगे. जो लोग पिछले ग्यारह वर्षों में प्रदूषण, गंदगी और भ्रष्टाचार के माध्यम से दिल्ली को विनाश की ओर ले गए, उन्होंने शहर को बर्बाद कर दिया है. हमने दिल्ली के लोगों से वादा किया है कि हम एक ईमानदार सरकार देंगे, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे, गंदी सड़कों को साफ करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि यमुना नदी साफ हो. हम एक अच्छी सरकार बनाएंगे. जल्द ही नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा.'

सरकार मुस्तैदी से कर रही काम

संसद में जेपीसी की रिपोर्ट पर भाजपा सांसद ने कहा कि विपक्ष आखिरकार क्यों वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता नहीं चाहता है. हमारी सरकार चाहती है कि वक्फ की जमीनों का सही इस्तेमाल होना चाहिए. पीएम मोदी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जेपीसी बनाई जाए और इस मसले को हल किया जाए. लोकसभा में गृह मंत्री ने स्पष्ट किया था कि किसी भी राजनीतिक दल को लगता है कि इसमें किसी की बात को संलग्न नहीं किया गया है, तो उसे भी जोड़ा जाएगा. सभी प्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का अवसर भी मिला. हमारी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि हम वक्फ की जमीन का गलत इस्तेमाल नहीं होने देंगे. सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि वक्फ में पारदर्शिता होनी चाहिए. (आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news