Advertisement
trendingPhotos2646551
photoDetails1hindi

रुपये की ताकत से हैं अंजान.. तो कर लें इन देशों की सैर, ₹100 खर्च करने में बीत जाएगा दिन, आएगी फुल रईस वाली फीलिंग

Where Indian Rupee Has a Higher Value: अगर आप विदेश घूमना चाहते हैं लेकिन बजट की वजह से इसे टाल दे रहे हैं तो ये देश आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. यहां भारतीय रुपये की मजबूत स्थिति आपको एक किंग साइज ट्रैवल एक्सपीरियंस देने के लिए काफी है.

Indian currency is high in which country

1/7
Indian currency is high in which country

विदेश घूमने का सपना तो हर किसी का होता है, लेकिन कई बार बजट कम होने की वजह से भी विदेश यात्रा टाल देते हैं. टिकट बुकिंग से लेकर होटल के खर्च और फॉरेन एक्सचेंज तक, हर चीज जेब पर भारी पड़ती है. 

Indian currency is high in which country

2/7
Indian currency is high in which country

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां भारतीय रुपये काफी मजबूत है? यानी, सिर्फ ₹100 में वहां एक दिन मजे से गुजारा जा सकता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास देशों के बारे में

 

Indian currency is high in which country

3/7
Indian currency is high in which country

इंडोनेशिया भारतीय पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय जगह है, जहां खूबसूरत मंदिर, समुद्र तट और अद्भुत वन्यजीवन देखने को मिलता है. यहां 1 भारतीय रुपये की कीमत 191.433 इंडोनेशियन रुपिया (IDR) के बराबर है. यहां भारत का 100 रुपये 19 हजार से ज्यादा हो जाएगा. इतना ही नहीं, भारतीयों को यहां वीजा ऑन अराइवल की सुविधा भी मिलती है. 

 

Indian currency is high in which country

4/7
Indian currency is high in which country

अगर आपको सुंदर नजारे, रोमांचक एडवेंचर और स्वादिष्ट खाना पसंद है, तो वियतनाम आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां आप ट्रेकिंग और साइक्लिंग जैसी ढेरों एक्टिविटीज़ का मजा ले सकते हैं. 1 भारतीय रुपये की कीमत 295.6944 वियतनामी डोंग के बराबर है.

 

Indian currency is high in which country

5/7
Indian currency is high in which country

कंबोडिया अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के लिए मशहूर है. यहां का अंकोर वाट मंदिर दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है. यहां 1 भारतीय रुपये की कीमत 49.798883 कंबोडियन रियाल के बराबर है. यहां आप शाही महल, राष्ट्रीय संग्रहालय और कई पुरातात्विक खंडहरों की सैर कर सकते हैं.

 

Indian currency is high in which country

6/7
Indian currency is high in which country

दक्षिण अमेरिका में स्थित पराग्वे भी भारतीय मुद्रा के लिहाज से एक सस्ता और खूबसूरत देश है. यहां का इगुआज़ू फॉल्स और दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रोइलेक्ट्रिक डैम देखने लायक हैं. यहां 1 भारतीय रुपये की कीमत 89.315412 पराग्वे गुआरानी के बराबर है.

 

Indian currency is high in which country

7/7
Indian currency is high in which country

यूरोप घूमने का सपना अगर आपका भी है तो हंगरी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह देश अपनी भव्य इमारतों, रोमन और तुर्की वास्तुकला, थर्मल स्पा और वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स के लिए जाना जाता है. यहां 1 भारतीय रुपये की कीमत 4.391055 हंगेरियन फॉरिंट के बराबर है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़