Jupiter Transit in Gemini and Cancer: देवगुरु बृहस्पति अतिचारी चाल में राशि परिवर्तन करने वाले हैं यानी गुरु की गोचर के समय चाल तेज होगी. गरु के गोचर करने से तीन राशियों को अथाह धन लाभ हो सकता है.
गुरु 2025 में सबसे पहले मिथुन राशि में गोचर करने वाला है. 14 मई को राशि परिवर्तन करने के बाद 18 अक्तूबर को गुरु का कर्क राशि में प्रवेश हो जाएगा. इसके बाद साल के आखिरी महीने में यानी 5 दिसंबर को फिर से मिथुन राशि में ही देवगुरु का गोचर होगा.
ऐसे में ध्यान दीजिए कि इस साल गुरु तीन बार अपने राशि को बदलेंगे. इस परिवर्तन से मेष से लेकर मीन तक राशिचक्र की सभी राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ सकता है. कुछ जातकों के लिए गुरु का गोचर बहुत शुभ और सकारात्मक साबित होगा.
राशिचक्र की तीन राशियों को देवगुरु बृहस्पति के गोचर से आर्थिक उन्नति, कार्यपूर्ति, नोकरी में बदलाव हो सकता है. आइए जानें कि इस साल गुरु के गोचर करने से किन तीन राशियों को विशेष लाभ होगा.
मेष राशि के जातकों पर गुरु का राशि परिवर्तन विशेष और सकारात्मक प्रभाव डालेगा. मेष राशि के नवम और द्वादश भाव के स्वामी गुरु बृहस्पति के मिथुन और कर्क राशि में गोचर करना जातकों का धन वृद्धि में मददगार साबित हो सकेगा.
मेष राशि के जातक के परिवार में शुभ व मांगलिक आयोजन हो सकते हैं. पैतृक संपत्ति का जातक को लाभ मिल सकेगा. अटके हुए काम पूरे होंगे. विदेश से धन लाभ के मौके हाथ लगेंगे. भूमि, भवन जैसे अचल संपत्ति की खरीद की संभावना बढ़ जाएगी.
धनु राशि के लिए चतुर्थ भाव के स्वामी देवगुरु हैं जिसकी वजह से राशि के जातक पर गुरु का सकारात्मक प्रभाव पड़ सकेगा. धनु राशि के जातकों को नौकरी-पेशा में अधिक फायदा कमाने का मौका मिल सकेगा. उन्नति के अनेक अवसर मिलेंगें.
धनु राशि के जातक को रुके या अटके कामों में कामयाबी मिल सकेगी. जातक को काम को लेकर यात्रा करने का अवसर मिल सकेगा. शुभ सूचना भी मिल सकती है. धर्म-कर्म में भाग लेने का मौका मिलेगा. घर, जमीन व गाड़ी खरीदने का रास्ता खुल पाएगा.
कुंभ राशि के जातकों के लिए गुरु का मिथुन और कर्क राशि में गोचर करना अति लाभकारी साबित हो सकता है. नौकरी की तलाश पूरी होगी और जातक योग्यता अनुसार काम पा सकेंगे.
कुंभ राशि के जातकों की किस्मत चमकेगी और उनके रोजगार में तरक्की होगी. जातक व्यावसायिक सफलता पा सकेंगे. आय बढ़ाने के नए स्रोत खुलेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगी. इस दौरान जातक का भाग्य पूरा पूरा साथ देगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़