Double Meaning Dirty Thoughts Films: आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप सिर्फ अकेले देख सकते हैं. ये वो फिल्में हैं जिनके ना केवल नाम डबल मीनिंग है बल्कि शुरू से आखिर तक फिल्म की पूरी कहानी ही गंदी बातों से भरी हुई है.
खास बात है कि इनसे से ज्यादातर फिल्में ऐसी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर चुकी हैं. चलिए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं.
एकता कपूर की फिल्म 'क्या कूल है हम' इस लिस्ट में नंबर 1 पर है. फिल्म में तुषार कपूर, रितेश देशमुख के अलावा नेहा धूपिया और ईश कोप्पिकर लीड रोल में थीं. ये फिल्म एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है जिसे आप परिवार के साथ तो बैठकर गलती से भी नहीं देख सकते.
2002 में आई फिल्म 'ये क्या हो रहा है' भी ऐसी ही एडल्ट कॉमेडी फिल्म है. इसमें प्रशांत चियानानीआमिर अली, दीप्ति दरयानानी, पायल रोहतगी,समिता बंगार्गी और पाखी टायरवाला लीड रोल में थीं. सितारों से सजी इस फिल्म में डबल मीनिंग बातों से भरी है. इसे आईएमडीबी पर 4.7 की रेटिंग मिली है.
ये फिल्म सेक्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो साल 2010 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन विनय शुक्ला ने किया था. इसमें कोंकणा सेन शर्मा, राइमा सेन, शहाना गोस्वामी, इला अरुण, अरुणोदय सिंह, बोमन ईरानी, प्रेम चोपड़ा और टिस्का चोपड़ा थीं. इसे आईएमडीबी पर 6.5 रेटिंग मिली थी. ये मिर्च मूवी छोटी-छोटी शॉर्ट स्टोरीज का एक कॉम्बिनेशन है.
2004 में आई एकता कपूर की फिल्म 'मस्ती' उस साल काफी सुर्खियों में रही थी. 2 घंटा 46 मिनट की इस फिल्म में 6 सितारे थे. रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, अमृता राय, अजय देवगन, तारा शर्मा, जेनेलिया के अलावा कई और सितारे थे. इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था. इस फिल्म का बजट 12 करोड़ और कलेक्शन 20.28 करोड़ था. इसे आईएमडीबी पर रेटिंग 6.2 मिली है.
मस्ती के बाद 'ग्रैंड मस्ती' फिल्म भी आई थी. ये फिल्म भी सेम कास्ट के साथ थी. इसमें भी शुरू से आखिर तक सिर्फ एडल्ट कॉमेडी परोसी गई. खास बात है कि ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म का बजट 50 करोड़ था और इसने दो दिन में ही बजट निकाल लिया था. इसे आईएमडीबी पर रेटिंग 4.5 थी. ये साल 2013 में रिलीज हुई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़