वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारे चारों ओर ऊर्जा प्रवाहित होती रहती है, जो हमारे मन, स्वभाव और विचारों को प्रभावित करती है. अगर हमारे आसपास सकारात्मक ऊर्जा होती है, तो तरक्की के रास्ते खुलते हैं और जीवन में खुशियां बनी रहती हैं. वास्तु शास्त्र में कुछ प्राचीन चीजों का विशेष महत्व बताया गया है, जिन्हें घर में रखने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं वे खास चीजें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में श्रीमद्भगवद् गीता रखने से जीवन में उन्नति होती है. गीता पढ़ने से आत्मबल बढ़ता है, जिससे व्यक्ति अपनी समस्याओं को स्वयं हल करने में सक्षम हो जाता है.
चांदी का संबंध चंद्रदेव से होता है, जो मन को शांत और स्थिर बनाए रखते हैं. सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए तिजोरी या धन रखने के स्थान पर चांदी का सिक्का रखें और नियमित रूप से उस पर रोली लगाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कौड़ियों का संबंध माता लक्ष्मी से माना जाता है क्योंकि वे समुद्र से उत्पन्न हुई थीं. धन प्राप्ति के लिए हल्दी का तिलक लगाकर पांच कौड़ियों को घर के मंदिर में लक्ष्मी माता के पास रखें.
हल्दी का संबंध भगवान विष्णु से माना जाता है और जहां भगवान विष्णु का वास होता है, वहीं माता लक्ष्मी भी निवास करती हैं. इसलिए तिजोरी में हल्दी की गांठ रखना शुभ होता है, जिससे धन-धान्य की वृद्धि होती है.
माता लक्ष्मी को गुलाब का फूल अत्यंत प्रिय होता है. घर में गुलाब का पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और लक्ष्मी कृपा प्राप्त होती है. हालांकि, वास्तु शास्त्र के अनुसार गुलाब के कांटों के कारण इसे बेडरूम में नहीं रखना चाहिए. इसे घर की छत, बालकनी या आंगन में लगाना शुभ माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़