90s Bollywood Beautiful Top Actress: आज भी सालों बाद 90 के दौर को 'गोल्डन पीरियड' कहा जाता है. वो एक ऐसा समय था, जब हर चीज ना तो ज्यादा थी और न ही कम. फिर चाहे वो हिंदी सिनेमा ही क्यों न हो. आज भी सिनेमा प्रेमियों को वो दौर याद आता है तो ऐसे लगाता है कि काश सब लौट पाता. 90 के दशक में बॉलीवुड में भी खूबसूरती और टैलेंट का सुनहरा दौर रहा. इस समय ऐसी कई एक्ट्रेसेस आईं, जिनकी ब्यूटी ने दर्शकों को दीवाना बना दिया. कमाल की बात ये कि आज भी उनकी खूबसूरती को कई टक्कर नहीं दे पाता.
बिल्कुल इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने वाली खूबसूरत ऐश्वर्या राय बच्चन का आता है. जिन्होंने 1997 में तमिल फिल्म 'इरुवर' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनको फिल्में इंडस्ट्री में 25 से भी ज्यादा साल हो चुके हैं और उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जिनमें 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'जोधा अकबर' और 'धूम 2' जैसी फिल्में शामिल है. आज भी उनकी खूबसूरती के आगे अच्छी-अच्छी हीरोइनें फीकी पड़ जाती हैं.
दूसरे नंबर पर आता है जूही चावला का नाम. उन्होंने भी 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने 1986 में फिल्म 'सुल्तानत' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने 35 साल के करियर में 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'कयामत से कयामत तक', 'हम हैं राही प्यार के', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' और 'डर' जैसी शानदार फिल्मों के नाम शामिल है. वे अपनी हंसमुख और चुलबुली इमेली के लिए पसंद की जाती है उन्होंने कई अवॉर्ड भी जीते हैं.
अब बात करते हैं काजोल की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1992 में फिल्म 'बेखुदी' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. काजोल ने अपने 30 से ज्यादा के करियर में लगभग 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'प्यार तो होना ही था' और 'माई नेम इज खान' जैसी दमदार फिल्मों के नाम शामिल है. वे अपनी अभिनय के साथ-साथ अपने चुलबुले अंदाज के लिए पसंद की जाती हैं.
हिंदी सिनेमा में दशकों से राज कर रही कपूर परिवार की बेटी करिश्मा कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जो अपने परिवार की पहली ऐसी बेटी हैं, जिन्होंने मेल एक्टर से अलग फिल्मी करियर चुना. उन्होंने 1991 में फिल्म 'प्रेम कैदी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनको अपने 30 से ज्यादा के फिल्मी करियर में 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'राजा हिंदुस्तानी', 'दिल तो पागल है' और 'फिजा' जैसी फिल्में शामिल हैं और उन्होंने कई अवॉर्ड भी जीते हैं.
वैसे तो माधुरी दीक्षित ने 80 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन 90 के दशक में उन्होंने जबरदस्त हिट फिल्में दी और अपनी खूबसूरती से सभी को अपना दीवाना बनाया. उन्होंने 1984 में फिल्म 'अबोध' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने 40 साल से ज्यादा के करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें 'तेज़ाब', 'दिल', 'हम आपके हैं कौन' और 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्में शामिल हैं. वो अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी पसंद की जाती है.
1998 में शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' अपने करियर की शुरुआत करने वाली खूबसूरत औक डिंपल गर्ल के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली प्रीति जिंटा का नाम इस लिस्ट में न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. उन्होंने अपने 25 से ज्यादा सालों के करियर में 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'कोई मिल गया', 'कल हो ना हो' और 'वीर-ज़ारा' जैसी हिट फिल्मों के नाम शामिल है. वो अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी बेबाक और स्वतंत्र सोच के लिए जानी जाती हैं.
सोनाली बेंद्रे भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं, जिन्होंने 1994 में फिल्म 'आग' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने भी अपने 30 साल से ज्यादा के अभिनय करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें कई हिट और सुपरहिट फिल्मों के नाम शामिल हैं. जैसे 'सरफरोश', 'हम साथ साथ हैं' और 'मेजर साब'. वो अपनी सुंदरता और अभिनय के लिए पसंद की जाती हैं. उन्होंने कई रियलिटी शो में बतौर जज भी काम किया है. आज भी वे उतनी ही खूबसूरत हैं.
रवीना टंडन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म 'पत्थर के फूल' से की थी. उन्होंने 30 से ज्यादा सालों तक बॉलीवुड में काम किया है और 70 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. रवीना को 'मोहरा', 'दिलवाले', 'अंदाज अपना अपना' और 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय की वजह से वे हमेशा चर्चा में रही हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बड़े अवॉर्ड जीते हैं, जिनमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी शामिल है.
उर्मिला मातोंडकर ने भी अपने करियर की शुरुआत 1980 में फिल्म 'कलयुग' से एक बाल कलाकार के तौर पर की थी. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 40 से ज्यादा साल बिताए हैं और 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उर्मिला को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है, खासकर 'रंगीला', 'जुदाई', 'सत्या' और 'भूत' जैसी फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. वे अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं. आज भी उर्मिला उतनी हीं खूबसूरत हैं.
60 के दशक में अपने करियर की शुरुआत करने वालीं श्रीदेवी ने भी 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और अभिनय का जादू फैंस पर चलाया है. उन्होंने 1967 में तमिल फिल्म 'कंधन करुणई' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने 50 सालों से ज्यादा के करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'चांदनी', 'नगीना', 'मिस्टर इंडिया' और 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वो भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़