Chhaava Screening Photos: विक्की कौशल की मचअवेटेड फिल्म 'छावा' थिएटर में 14 फरवरी को दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है. फिल्म की मुंबई में स्क्रीनिंग हुई जिसमें छावा की पूरी टीम पहुंचीं. इस मौके पर विक्की भी अपनी दुल्हनिया कैटरीना कैफ को जैसे ही रेड कार्पेट पर लेकर आए तो दोनों की कमाल की ये जोड़ी लोगों की आंखों में बस गई. देखिए ये दिलकश तस्वीरें.
'छावा' स्क्रीनिंग में विक्की कौशल बंद गले का काटा कोट और पैंट पहनकर पहुंचे. चेहरे पर मूंछ और आंखों में चमक उनकी साफ नजर आई. इस दौरान एक्टर के साथ उनकी बीवी भी स्पॉट हुईं.
विक्की कार से उतरते ही कैटरीना कैफ का हाथ थामे रेड कार्पेट पर पहुंचे. कैटरीना इस मौके पर लाइट कलर की ट्रांसपेरेंटस साड़ी पहने नजर आईं.
विक्की कैटरीना का हाथ थामे जैसे ही रेड कार्पेट पर दिखे तो दोनों की जोड़ी ने लोगों के दिलों की धड़कनें तेज कर दी. कैटरीना ने साड़ी के साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए कान में इयररिंग्स, लाइट लिपस्टिक और बालों को ओपन करके जबरदस्त पोज दिए.
मुंबई में 'छावा' की स्क्रीनिंग का आयोजन काफी बड़े पैमाने पर किया गया. जो देखने में काफी रजवाड़े जैसा लगा. छावा फिल्म में विक्की कौशल सांभा जी महाराज का रोल प्ले कर रहे हैं.
इसमें विक्की की वाइफ का रोल रश्मिका मंदाना ने प्ले किया है. जबकि अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में हैं. इसका निर्देशन लक्ष्मण उतरेकर ने किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़