Advertisement
trendingPhotos2645078
photoDetails1hindi

कल से शुरू हो रहा WPL 2025 का रोमांच, महिला खिलाड़ी बिखेरेंगी अपना जलवा

Womens premier league 2025: वीमेंश प्रिमयिर लीग 2025 की शुरूआत 14 फरवरी से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा.

 

5 टीमें शामिल

1/5
5 टीमें शामिल

Womens Premier league 2025 की शुरूआत 14 फरवरी यानी कल से हो रही है. इस लीग के अंदर कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी. WPL के माध्यम से कई खिलाड़ी करोड़पति बन चुके हैं.

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2/5
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

स्मृति मंधाना अभी तक के WPL के इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं. RCB के मैनेजमेंट ने स्मृति को ऑक्शन के पहले अपने खेमें में शामिल कर लिया है.

 

दिप्ती शर्मा

3/5
दिप्ती शर्मा

भारतीय महीला टीम की स्टार ऑल-राउंडर खिलाड़ी दिप्ती शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ रूपए में रिटेन किया है. इस बार दिप्ती यूपी की कप्तानी का जिम्मा भी संभालेंगी.

 

जोमिमा रोड्रीगेज

4/5
जोमिमा रोड्रीगेज

वहीं अगर बात करें अगले खिलाड़ी कि तो जोमिमा रोड्रीगेज को साल 2025 के ऑक्शन के ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रूपए देकर रिटेन किया है.

 

शेफाली वर्मा

5/5
शेफाली वर्मा

शेफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन किया है. दिल्ली कैप्टिल्स ने WPL 2025 इन्हें 2 करोड़ रूपए में अपने खेमे में शामिल किया है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़