Womens premier league 2025: वीमेंश प्रिमयिर लीग 2025 की शुरूआत 14 फरवरी से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा.
Womens Premier league 2025 की शुरूआत 14 फरवरी यानी कल से हो रही है. इस लीग के अंदर कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी. WPL के माध्यम से कई खिलाड़ी करोड़पति बन चुके हैं.
स्मृति मंधाना अभी तक के WPL के इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं. RCB के मैनेजमेंट ने स्मृति को ऑक्शन के पहले अपने खेमें में शामिल कर लिया है.
भारतीय महीला टीम की स्टार ऑल-राउंडर खिलाड़ी दिप्ती शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ रूपए में रिटेन किया है. इस बार दिप्ती यूपी की कप्तानी का जिम्मा भी संभालेंगी.
वहीं अगर बात करें अगले खिलाड़ी कि तो जोमिमा रोड्रीगेज को साल 2025 के ऑक्शन के ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रूपए देकर रिटेन किया है.
शेफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन किया है. दिल्ली कैप्टिल्स ने WPL 2025 इन्हें 2 करोड़ रूपए में अपने खेमे में शामिल किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़