Advertisement
trendingPhotos2645060
photoDetails1hindi

TV Show TRP: नंबर वन पर इस शो ने बनाए रखा अपना कब्जा, 'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स को लगा झटका

TV Show TRP: हर हफ्ते दर्शकों के लिए टीवी टीआरपी की लिस्ट जारी की जाती है. इस हफ्ते की भी लिस्ट दर्शकों के लिए सामने आ गई हैं. कड़ी मेहनत से स्टार प्लस सीरियल 'अनुपमा' ने नंबर वन पर अपना कब्जा बरकरार रखा हुआ है. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट-

टीआरपी लिस्ट

1/5
टीआरपी लिस्ट

TRP Ratings of TV Show: इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट फैंस के लिए सामने आ गई है. ये लिस्ट देखने के बाद कुछ फैंस को झटका लगेगा तो कुछ फैंस को काफी खुशी होगी. इस हफ्ते भी सबके पसंदीदा शो ने अपना कब्जा नंबर वन पर बनाए रखा है और बाकी सीरियल को जमकर टक्कर दी हैं. आइए देखते हैं टॉप 7 की पूरी लिस्ट- 

लिस्ट में 'अनुपमा' नंबर वन पर

2/5
लिस्ट में 'अनुपमा' नंबर वन पर

इस हफ्ते भी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' ने अपनी जगह पर कब्जा बनाए रखा है. अनुपमा इस बार भी टीआरपी की लिस्ट में पहले नंबर पर बना रहा. इस शो को 2.2 की रेटिंग मिली है. टीवी सीरियल देखने वाले दर्शकों को रुपाली गांगुली का शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.   

दूसरे नंबर पर ‘उड़ने की आशा’

3/5
दूसरे नंबर पर ‘उड़ने की आशा’

इस हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में शो ‘उड़ने की आशा’ एक बार फिर दूसरे नंबर पर वापस आ गया है. पिछले हफ्ते ये शो तीसरे नंबर पर पहुंच गया था. इस शो को 2.1 की रेटिंग मिली है. वहीं तीसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' आ गया है. इसे 2.0 की रेटिंग मिली है. 

पांचवें नंबर पर 'मंगल लक्ष्मी'

4/5
पांचवें नंबर पर 'मंगल लक्ष्मी'

चौथे नंबर पर इस हफ्ते लिस्ट में 'झनक' पहुंच गया है. इस शो को 1.9 की रेटिंग मिली है और पांचवें नंबर पर शो 'मंगल लक्ष्मी' ने अपनी जगह बनाई है. लिस्ट में शो को 1.9 की रेटिंग मिली है. 

'गुम है किसी के प्यार में' को लगा झटका

5/5
'गुम है किसी के प्यार में' को लगा झटका

छठे नंबर पर इस हफ्ते कॉमेडी शो ‘तारक मेहता’ ने अपनी जगह बनाई है. इसे 1.7 रेटिंग मिली है. वहीं सातवें नंबर पर 'गुम है किसी के प्यार में' आ गया है. इस शो को काफी तगड़ा झटका लगा है. इस शो को 1.5 की रेटिंग मिली है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़