Ketu Transit in Leo 2025 Timings: केतु 18 मई 2025 को कन्या राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और इसी समय मार्गी भी होंगे. केतु का सिंह राशि में गोचर होने से तीन राशियों पर सकारात्मक असर हो सकता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
18 मई 2025 को केतु का राशि परिवर्तन हो रहा है. इस समय केतु कन्या राशि में हैं. केतु कन्या राशि से निकलकर जब सूर्य की सिंह राशि में गोचर करेगा तब वह व्रकी चाल से भी निकलेगा. केतु 18 मई की शाम 4 बजकर 30 मिनट पर सिंह राशि में गोचर करेगा.
केतु के सिंह राशि में जाने से मिथुन समेत 4 राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ सकता है. केतु के प्रभाव से 4 भाग्यशाली राशियों के जीवन में अति सकारात्मक परिवर्तन हो सकता है. इन राशियों के जातक अनेक फायदे पा सकेंगे. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
मिथुन राशि के जातकों के लिए केतु गोचर शुभ साबित होगा. यह गोचर जातक को खुशखबरी दे सकता है. पैसे कमाने के नए रास्ते खुल सकेंगे. जातक के आत्मविश्वास में वृद्धि तो होगी साथ ही रुके हुए काम पूरे होंगे. परिवारजन और भाई-बहनों की मदद मिलेगी. जातक की पुरानी बीमारियां दूर होंगी.
मिथुन राशि के जातकों को पैसे कमाने के कई नए माध्यम मिल सकेंगे. आय के रास्ते खुलेंगे. नौकरी बदलने के नए प्रस्ताव मिल पाएंगे. केतु के गोचर करने के दौरान जातक अपने काम पूरे कर सकेंगे. भाई-बहनों से मदद पा सकेंगे और अच्छा समय गुजरेगा.
वृश्चिक राशि वालों के लिए केतु का गोचर करियर और धन संबंधी मामलों में शुभ फलदायी साबित हो सकता है. मेहनत से कार्यक्षेत्र में आय की बढ़ोत्तरी हो सकती है. वरिष्ठों की मदद से काम पूरा कर सकेंगे. जातकों को विदेश यात्रा का अवसर मिल सकता है.
वृश्चिक राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं. नौकरी या व्यापार में बढ़ेत्तरी के साथ ही मान प्रतिष्ठा में वृद्धि के रास्ते खुलेंगे. भाग्य का इस दौरान पूरा साथ मिसेगा. प्रियजनों के साथ अच्छा समय बित सकेगा. पैसे की बचत और नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे.
धनु राशि वालों को केतु के गोचर करने से लाभ ही लाभ हो सकते हैं. नौकरीपेशा वालों का अच्छा शुरू होगा. समस्याओं का समाधान और करियर में उन्नति के रास्ते खुलेंगे. वित्तीय क्षेत्र में लाभ होंगे. जातक की सेहत बेहतर होगी.
धनु राशि के जातक जो बेरोजगार हैं उनको नौकरी के संबंध में शुभ सूचना मिल सकती है. काम में पदोन्नति के रास्ते खुलेंगे. धनु राशि वालों के लिए सकारात्मक और प्रगतिशील समय साबित हो सकता है. साथियों से आर्थिक मदद मिल सकेगी.
मीन राशि के जातकों को केतु गोचर करने से विशेष लाभ हो सकते हैं. जातक के वित्तीय जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता हैं. धन लाभ के योग बन सकते हैं. अधूरे काम पूरे होंगे. जातकों की हिम्मत में वृद्धि होगी. घर में शुभ और मांगलिक कार्य हो सकते हैं.
मीन राशि के जातक केतु गोचर से सकारात्मक रूप से प्रभावित होंगे. जीवनसाथी या परिवार के साथ जातक का अच्छा समय बीतेगा. पैसों में अच्छा खासा बचत कर पाएंगे. रुके और बिगड़े काम बनेंगे. करियर और धन दोनों क्षेत्र में सफलताएं मिलती रहेंगी. नौकरी और कारोबार में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़