Maharaja Express: भारत में रोज हजारों ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती हैं. ट्रेन में कोच के हिसाब से उसका किराया लगता है. किसी का किराया सैकड़े में तो कोई हजारों में है, लेकिन जिस ट्रेन की बात आज हम करने जा रहे हैं उसका किराया लाखों में है.
भारत में रोज हजारों ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती हैं. ट्रेन में कोच के हिसाब से उसका किराया लगता है. किसी का किराया सैकड़े में तो कोई हजारों में है, लेकिन जिस ट्रेन की बात आज हम करने जा रहे हैं उसका किराया लाखों में है. इतना जितने में आप अपने लिए फ्लैट खरीद सकते हैं या फिर लग्जरी कार खरीद लेंगे. अब अगर किराया इतना है तो इस ट्रेन में खास बात भी होगी. दरअसल इस ट्रेन में आपको राजा-महाराजाओं वाली फीलिंग आएगी. सफर के दौरान यात्रियों के लिए लग्जरी सुविधाएं ऐसी कि लोग खुशी-खुशी ये किराया चुकाने के लिए तैयार हो जाते हैं . ये भारत की सबसे महंगी ट्रेनों में से एक है.
भारत की इस ट्रेन का किराया फाइव स्टार होटलों को टक्कर देता है. भारत की सबसे महंगी ट्रेन का खिताब 'महाराजा एक्सप्रेस' के नाम पर है. इसका किराया हजारों में नहीं बल्कि लाखों रुपए में है. ट्रेन में ठाठ-बाट की सवारी आपको राजा-महाराजाओं वाली फीलिंग करवाती है.
लोगों को ट्रेन के सफर में लग्जरी अहसास दिलाने के लिए साल 2010 में महाराजा एक्सप्रेस की शुरुआत की गई थी. इस ट्रेन में 23 डिब्बे हैं, लेकिन सिर्फ 88 यात्री की सफर कर सकते हैं. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रेन में यात्रियों के ठाठ-बाट का कितना ख्याल रका जाता होगा. ट्रेन को महल की तरह सजाया गया है. राजशी ठाठ वाली कुर्सियां, टेबल,बेड, खाने-पीने का इंतजाम है.
महाराजा एक्सप्रेस में पटरी पर दौड़ता एक शाही होटल हैं. जिसमें ऑनबार्ड रेस्टोरेंट, डीलक्स केबिन, जूनियर सूइट, लॉन्ज बार जैसी तमाम सुविधाएं हैं. ट्रेन के भीतर एलसीटी टीवी, इंटरनेशनल कॉलिंग, इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर, आलमारी, ठंडे और गर्म पानी के साथ प्राइवेट बाथरूम की भी सुविधाएं हैं.
महाराजा एक्सप्रेस में दो रेस्टोरेंट भी है. जिसका नाम मोर महल और रंग महल है. इन रोस्टोरेंट में आपकी शाही खाने से लेकर देशी, विदेशी, कॉन्टिनेंटल, मेवाड़ी तमाम तरह के फूड आइटम्स सर्व किए जाते हैं, वहीं खाना परोसने के लिए 24 कैरेट सोने की परत चढ़े बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है.
ट्रेन में प्रेजिडेंशियल सुइट, डिलेक्स, डिलेक्स कैबिन, जूनियन सूईट, सुईट जैसे कई ऑप्शन है. ट्रेन में शॉवर वाला बाथरूम से लेकर बैडरूम , मिनी बार, लाइव टीवी जैसी तमाम सुविधाएं हैं. ट्रेन में लाइव टीवी, एयरकंडीशनर हैं और बाहर का नजारा लेने के लिए शानदार बड़ी बड़ी विंडोज हैं.
यह ट्रेन आठ दिनों में ताजमहल, खजुराहो मंदिर, रणथंभौर, और वाराणसी के स्नान घाटों के साथ-साथ देश के कई खास स्थलों पर ले जाती है. वर्तमान में यह ट्रेन देश के चार अलग-अलग रूटों पर चलती है. आप अपनी पसंद का रूट चुन सकते हैं. इस ट्रेन का संचालन IRCTC करती है.
जाहिर है कि अगर राजा-महाराजाओं वाली सुविधाएं मिलती है तो किराया भी अधिक होगा. किराया ट्रेन के रूट और कैबिन क्लास पर निर्भर करता है. दिल्ली-आगरा-रणथंबोर-जयपुर दिल्ली रूट के लिए महाराजा एक्सप्रेस सबसे सस्ता टिकट डबल एक्यूपेंसी डिलक्स कैबिन का है, जिसके लिए आपको 4,13,210 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा जूनियर सूईट को लिए 4,39,400 रुपये, सूईट के लिए 6,74,310 रुपये और प्रेसिडेंशियल सुईट के लिए 11,44,980 रुपये चुकाने होंगे.
इसी तरह से दिल्ली-जयपुर-रणथंबोर-फतेहपुर सिकरी-आगरा-खजुराहो-वाराणसी-दिल्ली रूट पर डिलक्स कैबिन का किराया 6,54,880 रुपये, जूनियर सुईट का किराया 8,39,930 रुपये, सूईट का किराया 12,24,410 रुपये, प्रेसिडेंशियल सूईट का किराया 21,03,210 रुपये तक है. अलग-अलग रूट पर किराया अलग-अलग है. इस ट्रेन की टिकट बुकिंग के लिए आपको महाराजा एक्सप्रेस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़