Advertisement
trendingPhotos2644377
photoDetails1hindi

परफेक्ट पार्टनर बनते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, ताउम्र रहते साथ-साथ

Numerology: अंग ज्योतिष शास्त्र में किसी भी जातक की जन्म तारीख से मूलांक का पता लगाया जाता है. इसके साथ ही मूलांक के आधार पर ही व्यक्ति के गुण, अवगुण और भविष्य की घटनाओं का अनुमान लगाया जाता है. अंक ज्योतिष के मुताबिक, प्रत्येक मूलांक का एक मित्र अंक होता है. जो मूलांक आपस में मित्र होते हैं, उससे संबंधित जातकों के लोग एक अच्छे पार्टनर भी होते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस मूलांक के लोग आपस में परफेक्ट पार्टनर बनते हैं. 

 

मूलांक 1

1/9
मूलांक 1

किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 1 होता है. मूलांक 1 के लोगों के परफेक्ट पार्टनर मूलांक 2, 3, 4 या 9 वाले बनते हैं. 

मूलांक 2

2/9
मूलांक 2

जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 माना जाता है. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 2 के जातकों के मूलांक 1, 7 या 3 वाले लोग परफेक्ट जीवनसाथी बनते हैं. 

मूलांक- 3

3/9
मूलांक- 3

महीने की 2, 12, 21 और 30 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 3 होता है. मूलांक 3  के साथ मूलांक 1, 2, 5 या 7 वाले जातक बेहरतरीन जीवनसाथी बनते हैं.

मूलांक 4

4/9
मूलांक 4

महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्में जातकों का मूलांक 4 होता है. मूलांक 4 के लोगों के परफेक्ट पार्टनर मूलांक 1, 2 या 9 वाले माने जाते हैं.

मूलांक- 5

5/9
मूलांक- 5

किसी महीने की 5, 14 और 23 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 5 माना जाता है. मूलांक 5 के साथ मूलांक 1, 3, 6, 7 या 8 के जातकों की जोड़ी अच्छी बनती है.

मूलांक 6

6/9
मूलांक 6

जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 6, 15 और 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 माना जाता है. मूलांक 6 के लोगों के परफेक्ट जीवनसाथी मूलांक 3, 4, 5 या 6 के जातक बनते हैं. 

मूलांक 7

7/9
मूलांक 7

अगर किसी जातक का जन्म किसी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 7 माना जाएगा. मूलांक 7 के साथ मूलांक 3, 3, 5 या 8 वाले जातकों की जोड़ी परफेक्ट मानी जाती है. 

मूलांक 8

8/9
मूलांक 8

किसी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लेने वाले जातक का मूलांक 8 माना जाता है. मूलांक 8 की जोड़ी मूलांक 2, 4, 7 या 9 के लोगों के साथ अच्छी बनती है.

मूलांक 9

9/9
मूलांक 9

अगर किसी जातक का जन्म महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 9 होगा. मूलांक 9 के साथ मूलांक 2, 3, 6 या 8 लोग अच्छे पार्टनर साबित होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़