Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. उन्हीं में से एक 39 साल की हसीना अभी हाल ही में कार्टियर की 25वीं एनिवर्सरी के मौके विदेश पहुंचीं. इस इवेंट में एक्ट्रेस का सिजलिंग लुक देख फैंस उनके दीवाने हो गए. आइए देखें तस्वीरें-
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. अभी हाल ही में एक्ट्रेस बेटी दुआ के जन्म के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर गईं. दीपिका फ्रेंच ज्वैलरी ब्रांड कार्टियर की 25वीं एनिवर्सरी में शामिल होने के लिए UAE गईं थी. उस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब शेयर की. जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ऑफ शोल्डर डीप नेक गाउन पहने नजर आ रही हैं. इस लुक के साथ दीपिका ने डायमंड की ज्वेलरी कैरी की हुई है. दीपिका के नेकलेस को देख आप भी उसके दीवाने हो जाएंगे. ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही है और फोटोज पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
दीपिका ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए सेटल मेकअप और बालों में बन बनाकर किया है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की अदाएं और कातिल निगाहें सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. फैशन के मामले में एक्ट्रेस हर किसी को टक्कर देती हैं.
एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैंस दिल खोलकर कमेंट्स कर रहे हैं. कोई उन्हें ब्यूटी क्वीन कह रहा है, तो कोई दिल वाला इमोजी भेज रहा है. कुछ यूजर उन्हें क्लासी बता रहे है. बता दें कि दीपिका साल 2022 में कार्टियर की हाई ज्वेलरी ग्लोबल एंबेसडर बनी थीं.
इवेंट में दीपिका ने मोनिका और करिश्मा द्वारा डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था. उनका स्मोकी आई मेकअप उनके लुक पर काफी ज्यादा अच्छा लग रहा था. एक्ट्रेस के इस लुक ने आग लगा दी हैं. इन तस्वीरों पर कमेंट करने से उनके पति रणवीर सिंह भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़