Bollywood Worst Film: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें देखने के बाद दिमाग में बस यही एक बात आती है कि आखिर ये फिल्म बनाई क्यों. आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही दौ कौड़ी की फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे देखने के बाद लोगों का दिमाग ही हिल गया. खास बात है कि इस फिल्म में बॉलीवुड के एक दर्जन से भी ज्यादा नामचीन सितारों ने काम किया था. बावजूद इसके रिलीज होते ही ये फिल्म धड़ाम हो गई.
2 घंटा 51 मिनट की इस फिल्म का नाम 'आग' है. इसे लोग 'राम गोपाल वर्मा की आग' नाम से भी जानते हैं. 2007 में आई इस फिल्म का उस वक्त रिलीज से पहले काफी बज बना हुआ था. लेकिन जैसे ही रिलीज हुई तो सब कुछ एक झटके में चौपट कर दिया.
इस फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था.आग में एक या दो नहीं बल्कि छोटे-बड़े मिलाकर 20 सितारे ऐसे थे जिनके सिर पर फ्लॉप का ठप्पा लग गया था. इन सितारों में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, प्रशांत राज, सुष्मिता सेन,राजपाल यादव,निशा कोठारी, बोमन ईरानी, सुशांत सिंह, गौरव कपूर, उर्मिला मातोंडकर, सचिन,जीवा, वीरेन्द्र सक्सेना, अभिषेक बच्चन, मुकेश भट्ट,बृज गोपाल,अनंत जोग,मदन जोशी,मृणाल कुलकर्णी और अनुपम श्याम थे.
20 सितारों से सजी इस फिल्म की कहानी लोगों के दिमाग से परे थी. इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने शोले के तर्ज पर बनाया था. दावा किया जाता है कि शोले फिल्म को उन्होंने अपने नए अंदाज में बनाया. इस फिल्म के साथ राम गोपाल ने ऐसा एक्सपेरिमेंट किया कि इसे देखकर लोगों के सिर में दर्द ही हो गया.
इस फिल्म की कहानी में 'शोले' के गांव की जगह शहर को कर दिया. सीन्स में कुछ बदलाव कर दिए. साथ ही 'शोले' के डायलॉग की जगह उसमें कुछ अलग डायलॉग भर दिए. फिल्म जय और वीरू का रोल अजय देवगन और प्रशांत ने किया. लेकिन दोनों के बीच मिस्ट्री गायब दिखी.
इसके अलावा अमिताभ बच्चन को देखकर कई बार लोगों ने ओवर एक्टिंग तक कह दिया. इस फिल्म का बजट 21 करोड़ था जबकि कलेक्शन सिर्फ 6 करोड़ है. वहीं आईएमडीबी पर रेटिंग 1.4 है. ये मूवी उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़