Richest Music Composers: जब फिल्मों और थिएटर की दुनिया में सितारों की बात आती है तो उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिलती है तो कैमरे के सामने या मंच पर दिखते हैं. लेकिन उनकी सफलता के पीछे उन म्यूजिशियन का भी बड़ा योगदान होता है, जो पर्दे पर जादू बिखेरने वाले बेहतरीन साउंडट्रैक बनाते हैं.
कुछ म्यूजिक कंपोजर ऐसे भी हैं, जिन्होंने न सिर्फ दुनिया भर में शोहरत पाई, बल्कि करोड़ों की संपत्ति भी बनाई. आज हम आपको दुनिया के पांच ऐसे रईस म्यूजिक कंपोजर के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी कला से अथाह संपत्ति कमाई है. ये पांच संगीतकार सिर्फ अपनी धुनों से नहीं, बल्कि अपनी कमाई से भी दुनिया में राज कर रहे हैं.
ब्रिटिश कंपोजर एंड्रयू लॉयड वेबर को दुनिया का सबसे सफल संगीतकार माना जाता है. Jesus Christ Superstar, The Phantom of the Opera और Cats जैसी ब्रॉडवे हिट्स देने वाले वेबर को 2019 में EGOT (Emmy, Grammy, Oscar और Tony) का सम्मान मिल चुका है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने उन्हें "इतिहास का सबसे सफल संगीतकार" से भी नवाजा है.
अगर आप Star Wars, Harry Potter, Jurassic Park या Indiana Jones के बैकग्राउंड स्कोर से वाकिफ हैं, तो आप पहले ही जॉन विलियम्स की धुनों को सुन चुके हैं. 93 साल के इस दिग्गज कंपोजर ने अब तक 26 ग्रैमी और 5 ऑस्कर जीते हैं, और वे ऑस्कर के लिए 54 बार नॉमिनेट हो चुके हैं. वह हॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली संगीतकारों में से एक हैं.
भारत के ए.आर. रहमान इस लिस्ट में जगह बनाने वाले इकलौते इंडियन म्यूजिक कंपोजर हैं. तमिल और बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर संगीतकार रहमान को 2008 में आई फिल्म Slumdog Millionaire के लिए दो ऑस्कर, एक गोल्डन ग्लोब और एक बाफ्टा अवॉर्ड मिला. उनके बनाए गाने भारतीय सिनेमा से आगे बढ़कर इंटरनेशनल लेवल पर भी पॉपुलर हैं.
जर्मन संगीतकार हंस जिमर की धुनों के बिना हॉलीवुड अधूरा सा लगता है. Pirates of the Caribbean, The Dark Knight, Inception, Interstellar और Dune जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार बैकग्राउंड स्कोर दिया है. उन्होंने 2 ऑस्कर और 4 ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.
अगर आपको Disney की एनिमेटेड फिल्मों के गाने पसंद हैं, तो उनके पीछे का जादू एलन मेंकेन का है. उन्होंने Beauty and the Beast, Aladdin और The Little Mermaid जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया. उनके नाम 8 ऑस्कर और 11 ग्रैमी अवॉर्ड्स हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़