8 Bollywood Movies Re-Released: इन दिनों सिनेमा में एक नया और दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिल रहा है कल्ट फिल्मों की दोबारा रिलीज करना. दर्शकों के बीच अपनी पसंदीदा फिल्मों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने की मांग बढ़ गई है, जिसके चलते फिल्ममेकर्स इन क्लासिक फिल्मों को दोबारा सिनेमाघरों में ला रहे हैं, जिसको काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. इन फिल्मों में से कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जो अपनी पहली रिलीज के समय फ्लॉप रही थी, लेकिन दोबारा रिलीज पर छप्परफाड़ कमाई कर रही हैं.
2017 में रिलीज हुई कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव की फिल्म 'बरेली की बर्फी' को भी 7 फरवरी, 2025 को दोबारा रिलीज किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई. इस फिल्म का बजट 20 करोड़ था और पहली रिलीज में इसने 34.02 करोड़ कमाए थे. हालांकि, दोबारा रिलीज होने पर फिल्म थोड़ी धीमी चाल रह रही है, लेकिन इस हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया.
1995 में रिलीज हुई सलमान खान और शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'करण अर्जुन' को भी पिछले साल 22 नवंबर, 2024 को दोबारा रिलीज किया गया था, जिसने फैंस का दिल जीत लिया और पुरानी यादों को फिर से ताजा कर दिया. इसका बजट 6 करोड़ था और पहली रिलीज में इसने 25.28 करोड़ से ज्यादा की कमाई थी. जबकि दोबारा रिलीज में सिर्फ 1 करोड़ की कमाई की. लेकिन फैंस इसकी दोबारा रिलीज से खुश नजर आए.
7 सितंबर, 2018 को रिलीज हुई 'लैला मजनू' को भी पिछले साल 9 अगस्त, 2024 को दोबारा रिलीज किया गया था. पहली रिलीज पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, लेकिन दूसरी रिलीज पर इसने झंडे ही गाड़ दिए. इसका बजट 10 करोड़ था और पहली रिलीज में इसने सिर्फ 2.50 करोड़ कमाए, जबकि दोबारा रिलीज पर इसने 8.70 करोड़ की कमाई की. फिल्म के गानों और कहानी ने दर्शकों के दिल को छू लिया था.
2011 को रिलीज हुई 'रॉकस्टार' को इसी साल 14 जनवरी, 2025 को दोबारा किया गया था. फिल्म में रणबीर कपूर ने एक ऐसे सिंगर का किरदार निभाया था, जिसका दिल टूट गया था और वो सारे गाने सिर्फ अपने प्यार के लिए गाता था. उनके किरदार को तब भी बहुत पसंद किया गया था और दोबारा रिलीज के बाद भी खूब पसंद किया गया. इसका बजट 60 करोड़ था और पहली रिलीज में इसने 108 करोड़ कमाए, जबकि दोबारा रिलीज में 10 करोड़ कमाए.
19 अक्टूबर, 2001 को रिलीज हुई आर माधवन, सैफ अली खान और दीया मिर्जा की फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' को भी पिछले साल 30 अगस्त, 2024 को दोबारा रिलीज किया गया था. अपनी रिलीज के वक्त फिल्म ने अपने से कम कमाई की थी, लेकिन दोबारा रिलीज के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस छा गई. 6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी पहली रिलीज पर 5.52 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दोबारा रिलीज पर इसने 6 करोड़ की कमाई की.
2016 में रिलीज हुई 'सनम तेरी कसम' को 7 फरवरी, 2025 को दोबारा रिलीज किया गया था, जिसके बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये था. अपनी पहली रिलीज पर इस फिल्म ने सिर्फ 9 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दोबारा रिलीज पर इस फिल्म ने 23.60 करोड़ की कमाई कर ली और खुद की ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
2013 में रिलीज हुई रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' को भी इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी, 2025 को दोबारा रिलीज किया गया था. ये 2013 की सबसे कमाई करने वाली फिल्म थी. हालांकि, दोबारा रिलीज होने पर फिल्म कमाई तो खास नहीं कर पाई, लेकिन इसने दर्शकों को दिल जरूर जीत लिया. 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहली रिलीज पर 190.03 करोड़ कमाए थे, जबकि दोबारा रिलीज पर 16.22 करोड़ कमाए.
2018 को रिलीज हुई हॉरर फिल्म 'तुम्बाड' को भी पिछले साल 30 अगस्त, 2024 में दोबारा रिलीज किया गया था. फिल्म की पहली रिलीज के वक्त ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन दोबारा रिलीज होने पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई. 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहली रिलीज में 12 करोड़ कमाए थे, जबकि दोबारा रिलीज में इसने 24.45 करोड़ की कमाई की और अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़