Advertisement
trendingPhotos2645481
photoDetails1hindi

इंडस्ट्री का वो विलेन, जो सलमान से पंगा लेकर बना स्टार, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, फिर ऑफर आने हो गए बंद; अब ऐसे करते हैं कमाई

Guess This Bollywood Actor: बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. 80 और 90 के दशक में एक ऐसा अभिनेता भी था, जिसने कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर धीरे-धीरे फिल्मों से दूर होता चला गया. शुरुआती दौर में उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया और बाद में पॉजिटिव किरदारों में भी उसे काफी पसंद किया गया. खासकर जब उन्होंने बॉलीवुड के एक बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया.

बॉलीवुड का विलेन

1/6
बॉलीवुड का विलेन

इस कलाकार ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई, हालांकि उनके परिवार में पहले से ही कई बड़े फिल्मी सितारे थे. उनकी चार चचेरी बहनें बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसे हैं. इसके बावजूद, उन्हें अपने करियर में काफी संघर्ष का सामना किया. उनके परिवार के कई सदस्य फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे, लेकिन इसका फायदा उन्हें खास नहीं मिला. उन्होंने मेहनत और लगन से खुद को साबित किया, पर समय के साथ उन्हें फिल्में मिलना कम हो गईं.

कौन है ये बॉलीवुड विलेन?

2/6
कौन है ये बॉलीवुड विलेन?

अब बात करते हैं इस कलाकार की पहचान की. हम बात कर रहे हैं मशहूर एक्टर मोहनीश बहल की, जो गुजरे जमाने की दिग्गज अदाकारा नूतन के बेटे हैं. उन्होंने 1983 में फिल्म 'बेकरार' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इसके बाद भी उनकी कई फिल्में फ्लॉप रहीं. हालांकि, 1984 में आई हॉरर फिल्म 'पुराना मंदिर' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. लेकिन ये फिल्म B-ग्रेड कैटेगरी में गिनी गई. 

लगातार फ्लॉप के बाद मिली हिट फिल्म

3/6
लगातार फ्लॉप के बाद मिली हिट फिल्म

इस वजह से उनके करियर को इसका कोई खास फायदा नहीं मिला. 14 अगस्त, 1961 को मुंबई में जन्में मोहनीश के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट 1989 में आया, जब उन्हें सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' में विलेन का रोल मिला. इससे पहले उनकी 6 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं और वे एक्टिंग छोड़कर पायलट बनने की सोच रहे थे. उन्होंने कमर्शियल फ्लाइंग लाइसेंस लेने की तैयारी भी शुरू कर दी थी, लेकिन इसी दौरान सलमान ने उन्हें सूरज बड़जात्या से मिलवाया. 

सलमान खान के साथ किया काम

4/6
सलमान खान के साथ किया काम

इसके बाद उनको 'मैंने प्यार किया' में विलेन का रोल दिलाया. इस फिल्म के बाद उन्हें बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली और फिर वह 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं', 'कहीं प्यार ना हो जाए' जैसी कई हिट फिल्मों में वे सलमान खान के साथ नजर आए. फिर चाहे दोनों ने भाई का किरदार निभाया हो या हीरो-विलेन का दोनों की जोड़ी को पसंद किया जाता था. साल 1999 में आई फैमिली ड्रामा फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में मोहनीश बहल का किरदार काफी पसंद किया गया. 

धीरे-धीके ऑफर मिलना हो गए बंद

5/6
धीरे-धीके ऑफर मिलना हो गए बंद

ये उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें फिल्में मिलना कम हो गईं. उन्होंने इस बारे में 2020 में 'हिंदुस्तान टाइम्स' को बताया था कि फिल्मों में कम ऑफर मिलने की वजह उनका टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव होना था. उन्होंने 'दिल मिल गए' जैसे कई फेमस सीरियल किए. टीवी में सफलता मिलने के चलते फिल्ममेकर्स ने उन्हें अप्रोच करना बंद कर दिया, क्योंकि उन्हें लगता था कि वे फिल्मों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे.

अब ऐसे करते हैं कमाई

6/6
अब ऐसे करते हैं कमाई

मोहनीश बहल पिछले 5 साल से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं और न ही उन्होंने कोई OTT प्रोजेक्ट किया है. उनकी आखिरी फिल्म 'पानीपत' थी, जो 2019 में रिलीज हुई थी. 2021 में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे किसी मजबूत पैरेलल लीड रोल के इंतजार में हैं, वरना उन्हें फिर से सपोर्टिंग रोल करने पड़ेंगे. फिलहाल वे अपने परिवार की प्रॉपर्टी और बिजनेस संभाल रहे हैं. उनके पास लोनावला और मुंबरा में शानदार प्रॉपर्टी है, जहां वे अपना समय बिताते हैं. हालांकि, फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़