इस मुलाकात के दौरान एलन मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी से अंतरिक्ष, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे विषयों पर चर्चा की. ये सभी विषय मस्क के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि उनकी कंपनियां स्पेसएक्स, टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X इन्हीं क्षेत्रों में काम कर रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें मस्क और उनके परिवार से मिलकर बहुत खुशी हुई.
बैठक के दौरान पीएम मोदी को एलन मस्क के बच्चों के साथ बातचीत और गिफ्ट्स का आदान-प्रदान करते हुए देखा गया. तस्वीरों में यह साफ नजर आया कि मोदी और भारतीय अधिकारी, मस्क के बच्चों के साथ काफी घुले-मिले हुए थे. खासकर दो छोटे बच्चे पीएम मोदी के साथ बातचीत कर रहे थे, जबकि एक बच्चा मस्क के साथ आए एक अधिकारी के पास बैठा था.
मस्क के बच्चों ने न केवल पीएम मोदी बल्कि उनके साथ आए भारतीय अधिकारियों का भी ध्यान खींचा. तस्वीरों में भारतीय अधिकारी बच्चों को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आए. यह मुलाकात एक अनौपचारिक लेकिन दिलचस्प पल बन गई, जहां टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के अलावा परिवारिक माहौल भी देखने को मिला.
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी बैठक में मौजूद नजर आए. इससे पता चलता है कि यह मुलाकात केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि भारत और एलन मस्क के बिजनेस इंटरेस्ट से भी जुड़ी थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उन्होंने एलन मस्क के साथ भारत में किए जा रहे सुधारों और ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’ की दिशा में उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की. भारत सरकार टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में निजी कंपनियों की भागीदारी को बढ़ावा दे रही है, जिससे स्पेस और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में नए अवसर पैदा हो रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़