Valentines Day 2025 Gifts for partner according to zodiac sign: वैलेंटाइन डे के दिन अगर अपने लव पार्टनर को राशि के अनुसार गिफ्ट दें तो प्रेम जीवन में मजबूती उल्लास भरा रह सकता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
वैलेंटाइन डे पर राशि के अनुसार किस राशि के पार्टनर को क्या गिफ्ट दें आइए जानें (Gifts for partner according to your zodiac sign)
अगर आपके लव पार्टनर या लाइफ पार्टनर की राशि मेष है तो वो काफी उत्साही होंगे. उनको एडवेंचर पसंद होगा. ऐसे में उन्हें अगर गिफ्ट में स्मार्टवॉच, स्पोर्ट्स वियर, परफ्यूम जैसी चीजें गिफ्ट करें तो ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है. रेड कलर की ड्रेस भी उन्हें गिफ्ट में दे सकते हैं.
अगर आपके लव पार्टनर वृषभ राशि के लोग है तो इन्हें जरूर लग्जरी चीजें पसंद होंगी. वैलेंटाइन डे पर अपने वृष राशि के पार्टनर को सफेद, ब्राउन या खाकी रंग की चीजें गिफ्ट करें. सफेद रंग भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ब्राउन कलर की चॉकलेट, ब्रांडेड सूज, परफ्यूम भी गिफ्ट कर सकती हैं.
बुध ग्रह की राशि मिथुन वाले आपके पार्टनर को आप ईयरबड्स, हैंडमेड लेटर्स दे सकते हैं. रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर का सरप्राइज भी अच्छा ऑप्शन होगा. हरे रंग का गिफ्ट आप दोनों की लव लाइफ को और बेहतर कर सकता है.
ज्योतिषिशास्त्र के अनुसार चंद्रमा कर्क राशि का स्वामी है ऐसे में इमोशन से भरे कर्क राशि के अपने पार्टनर को आप सफेद रंग का फूल दे सकते हैं. इससे आपके रिश्ते में प्रेम बना रहेगा. आप दोनों की फोटो से भरी फोटो एल्बम, चॉकलेट, डेली यूज की छोटी छोटी चीजें अगर गिफ्ट में अपने पार्टनर को दें तो रिश्ते में उत्साह बना रहेगा.
सिंह राशि के जातकों को इस वैलेंटाइन डे पर आप पीले रंग का गिफ्ट देंगे तो यह आपके रिश्ते के लिए बहुत अच्छा होगा. झुमके से लेकर यलो ड्रेस या पीले फूल अच्छा विकल्प हो सकता है. वैलेंटाइन डे पर सिल्वर ज्वेलरी, एडवेंचर टूर टिकट, घड़ी जैसे चीजें भी आपके पार्टनर को पसंद आ सकती हैं.
प्रैक्टिकल स्वाभव वाले कन्या राशि के अपने लव पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर नीले रंग का गिफ्ट खरीदना अच्छा ऑप्शन होगा. नीले रंग की ड्रेस, घर को सजाने की चीजें, पौधे, किताबें आपके पार्टनर को अच्छा लग सकता है. ये गिफ्ट आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्ते को स्थिरता दे सकती है. इन चीजों को गिफ्ट में देना प्रेम को तरोताजा रख सकता है.
वैलेंटाइन डे पर तुला राशि वालों को अगर आप अपने पार्टनर को कमल का फूल गिफ्ट करें तो यह बहुत अच्छा होगा. यह प्यार के रिश्ते को सौभाग्य से भर देगा. प्रेम जीवन में संतुलन लाएगा. तुला राशि के पार्टनर को आर्टवर्क, पेंटिंग जैसे चीजें पसंद आ सकती है. इस राशि के जातक को आप परफ्यूम, ज्वेलरी जैसी चीजें भी गिफ्ट दे सकते हैं.
रहस्यमयी स्वाभव वाले वृश्चिक राशि के लोगों को अगर गिफ्ट देना है तो वैलेंटाइन डे पर रेड या मरून रंग की चीजें गिफ्ट में दे सकते हैं. सीक्रेट लेटर, काले रंग की ड्रेस से लेकर टूर की टिकट गिफ्ट में दे सकते हैं. इससे रिश्ते में नयापन बना रह सकता है.
खुले विचारों वाले धनु राशि के जातक को सोने का कोई गहना जैसे अंगूठी गिफ्ट करें तो प्रेम जीवन सफलता की ओर बढ़ सकता है. लॉकेट, किताबें, मिस्ट्री गिफ्ट पैकेट जैसी चीजें अगर धनु राशि के जातकों को वैलेंटाइन डे गिफ्ट के रूप में दें तो प्रेम में उत्साह बना रहेगा.
गोल-ओरिएंटेड मकर राशि वाले अपने पार्टनर को एक लाल गुलाब देकर भी आप उनकी मुस्कान की वजह बन सकते हैं. इन प्रैक्टिकल जातकों को वॉच, जूते, पीला गुलाब भी वैलेंटाइन डे गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं.
इनोवेटिव नेचर के कुंभ राशि के अपने पार्टनर को अगर आप ड्रेस या कार्ड गिफ्ट में दें तो आपका प्रेम जीवन आने वाले सालों में बेहतरीन हो सकता है. टेक गैजेट्स, मोबाइल ज्वेलरी जैसे गिफ्ट आपके और आपके पार्टनर के बीच के प्रेम को बढ़ा सकता है.
रोमांटिक मिजाज के मीन राशि के जातक को अगर पीले फूल या पीले रंग की ड्रेस गिफ्ट करें तो बहुत अच्छा होगा. प्रेम जीवन की कई परेशानियां इस गिफ्ट को देने से दूर हो सकती हैं और सकारात्मकता आ सकती है. मीन राशि के जातकों के लिए लिए पीला रंग अति शुभ होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़