Best South Mystery Thriller Movie: साल 2025 की शुरुआत से कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन एक फिल्म ने कमाल कर दिखाया. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसने सिर्फ अपने बजट से 9 गुना ज्यादा कमाई की. इतना ही नहीं, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. वो भी बिना किसी प्रमोशन के. फिल्म ने अपनी कहानी और दमदार एक्टिंग के दम पर दर्शकों का दिल जीता. इतना ही नहीं, इस फिल्म को आखिर तक देखे बिना आप रह ही नहीं पाएंगे.
ये एक मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसने रिलीज के बाद से ही दर्शकों का ध्यान खींचा. कम बजट के बावजूद, इसने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए शानदार कमाई की. ये फिल्म इसी साली सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने खूब धूम मचाई थी. फिल्म की कहानी से लेकर इसके किरदारों ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसकी कहानी एक पुलिस अफसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे सस्पेंड कर दिया गया है.
इस फिल्म का नाम 'रेखाचित्रम' है, जो एक मलयालम मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर फिल्म है. ये फिल्म पिछले ही महीने 9 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में मुख्य भूमिका आसिफ अली ने निभाई है, जो अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पुलिस अफसर विवेक गोपीनाथ का किरदार निभाया है. फिल्म में वो अपने करियर को फिर से पटरी पर लाने के लिए एक सालों पुराना केस सुलझाने का काम करता है, जिसमें कई पेंच खुलते हैं और कहानी और डार्क होती चली जाती है.
इस फिल्म की फिल्म जिस पुलिस ऑफिसर के ईद-गिर्द घूमती है उसको सस्पेंड कर दिया जाता है. उसे दोबारा ड्यूटी पर लौटने का मौका मिलता है, लेकिन इसके साथ ही उसे 40 साल पुराने एक अनसुलझे मर्डर केस की जिम्मेदारी भी दी जाती है. ये केस उसके करियर और प्रतिष्ठा को वापस पाने का आखिरी मौका है. इस फिल्म का डायरेक्शन जोफिन टी. चाको ने किया है और उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है. फिल्म का डायरेक्शन भी काफी कमाल का है जो आखिर तक बांधे रखता है.
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ 6 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन इसने 1.9 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन 2.2 करोड़, तीसरे दिन 3.3 करोड़ और चौथे दिन 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पहले हफ्ते में फिल्म ने 17.2 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते 6.1 करोड़, तीसरे हफ्ते 2.27 करोड़ और चौथे हफ्ते 71 लाख रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 26.28 करोड़ और दुनियाभर में 55 करोड़ रुपये की थी.
अपने बजट से 9 गुना ज्यादा कमाई कर ये फिल्म इस साल की साउथ सिनेमा की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग भी 10 में 8.2 की है, जो काफी शानदार है. फिल्म में एक खास सरप्राइज भी था, क्योंकि इसमें साउथ के सुपरस्टार ममूटी भी नजर आए. उनकी मौजूदगी ने फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया. खबरों की मानें तो ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर को देख सकेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़