Bollywood Blockbuster Movie: प्यार का दिन है और प्यार की बात ना हो...ऐसा तो हो ही नहीं सकता. आज हम आपके लिए what to watch सीरीज में ऐसी फिल्म लेकर आए है जो पत्थर वाले दिल में भी प्यार की चिंगारी जला देगी. ये फिल्म 21 साल पहले रिलीज हुई थी जिसमें दो प्रेमियों की तड़प देखने के बाद लोगों का कलेजा ही कांप गया था.
3 घंटा 12 मिनट की इस फिल्म को जिस जिसने भी उस वक्त देखा था लोगों की आंखों से आंसू ठहरने का नाम नहीं ले रहे थे. इस फिल्म की कहानी सिर्फ दो लोगों के बीच नहीं बल्कि दो देशों के बीच थी. जिसकी गवाह पूरी दुनिया बनीं. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम 'वीर जारा' फिल्म की बात कर रहे हैं.
फिल्म में दिखाया गया है वीर और जारा के प्यार के बीच मजहब की दीवार आ जाती है. जारा मुस्लिम होती है तो वहीं वीर हिंदू. जारा का फिल्म में मंगेतर ऐसी चाल चलता है कि हीरो अपनी माशूका के लिए जिंदगी भर जेल की सलाखों को अपना घर मान लेता है और पाकिस्तान की जेल के गुमनाम अंधेरे में अपनी जिंदगी को कैद कर लेता है.
ऐसा इसलिए क्योंकि जिससे वो इश्क करता है वो ताउम्र खुश और महफूज रहे. लेकिन उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होता कि जारा के साथ कुछ ऐसा होता है कि भारत आकर वीर के गांव में अपनी दोस्त शब्बो के साथ हमेशा के लिए बस जाती है. इसके बाद एंट्री होती है सामिया सिद्दीकी जिसका रोल रानी मुखर्जी ने निभाया है.
पेशे से वकील सामिया वीर प्रताप सिंह के केस को ओपन करती है और तमाम कोशिशों के बाद इस अधूरी लव स्टोरी को पूरा करवाती है. 2004 में आई फिल्म ने उस वक्त सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था. इस फिल्म का बजट करीबन 23 करोड़ था और कलेक्शन वर्ल्डवाइड करीबन 101.75 करोड़ किया था. इसे आईएमडीबी पर 7.8 की रेटिंग मिली है.
इसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था. इस फिल्म का बजट करीबन 23 करोड़ था और कलेक्शन वर्ल्डवाइड करीबन 101.75 करोड़ किया था. इसे आईएमडीबी पर 7.8 की रेटिंग मिली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़