Prateik Babbar Priya Banerjee Wedding: राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर शादी के बंधन में बंध गए हैं. एक्टर ने शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें दोनों एक दूसरे को लिप किस करते नजर आए. देखिए शादी की ये खूबसूरत तस्वीरें.
प्रतीक ने शादी की फोटोज वाइफ प्रिया बनर्जी के साथ शेयर की. इन तस्वीरों में न्यूली वेड कपल एक दूसरे पर प्यार उड़ेलता नजर आया. (PC- HOTC)
इस मौके पर प्रिया और प्रतीक दोनों लाइट कलर के मैचिंग आउटफिट में दिखे. ये शादी सिंपल महाराष्ट्रियन शादी है. जिसमें कुछ चुनिंदा लोगों को ही इनवाइट भेजा गया. (PC- HOTC)
शादी के इस खास दिन पर प्रिया लाइट क्रीम कलर के लहंगे पर गोल्डन कामदार लहंगा चोली पहने नजर आईं. इसके साथ ही गले में मोतियों और ग्रीन कलर के स्टोन का चोकर हार और कान में इयररिंग्स पहने. (PC- HOTC)
अपने लुक को पूरा करने के लिए प्रिया ने बालों का बन बनाया और सिंपल मेकअप के साथ मांगटीका लगातार लुक को पूरा किया. वहीं प्रतीक इस मौके पर क्रीम कलर की शेरवानी और उसी कलर की पगड़ी पहने दिखे.(PC- HOTC)
इन दोनों ने प्यार के खास दिन 14 फरवरी को शादी की और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की. तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मैंने तुमसे उम्रभर के लिए शादी कर ली है. आपको बता दें, ये प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी है. इससे पहले सान्या सागर से शादी की थी. (PC- HOTC)
ट्रेन्डिंग फोटोज़