Advertisement
trendingPhotos2646486
photoDetails1hindi

बिक रहा बुर्ज खलीफा का सीक्रेट पेंटहाउस, एक फ्लोर के लिए चुकाने होंगे 440 करोड़, क्या है इसकी खासियत?

Burj Khalifa Building Price: यह डुप्लेक्स पेंटहाउस बुर्ज खलीफा की 107वीं और 108वीं मंजिल पर स्थित है, जो 21,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. यह दुनिया की सबसे ऊंची रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी मानी जा रही है.

Burj Khalifa Building Price

1/5
Burj Khalifa Building Price

अपनी ऊंचाई और खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर बुर्ज खलीफा का एक बेहद ही खास और सीक्रेट पेंटहाउस अब बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस यूनिक संपत्ति को 13 सालों तक एक रहस्य की तरह छिपाकर रखा गया था, जिसे पहले दुबई के एक हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी के लिए बुक किया गया था. अब यह शानदार डुप्लेक्स पेंटहाउस 51 मिलियन डॉलर (लगभग ₹443.33 करोड़) की कीमत पर बेचा जा रहा है.

 

Burj Khalifa Building Price

2/5
Burj Khalifa Building Price

बुर्ज खलीफा के टॉप 40 फ्लोर कमर्शियल ऑफिस के लिए रिजर्व हैं, लेकिन यह पेंटहाउस उन कुछ रेजिडेंशियल यूनिट्स में से एक है, जिसे खरीदना किसी सपने से कम नहीं है. इस एक्सक्लूसिव सेल की जिम्मेदारी इनवेस्ट दुबई रियल एस्टेट के सीईओ असद खान के पास है. उन्होंने इसे "प्लैनेट की सबसे बेहतरीन ट्रॉफी प्रॉपर्टी" बताया है.

 

Burj Khalifa Building Price

3/5
Burj Khalifa Building Price

यह डुप्लेक्स पेंटहाउस बुर्ज खलीफा की 107वीं और 108वीं मंजिल पर स्थित है, जो 21,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. यह दुनिया की सबसे ऊंची रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी मानी जा रही है, क्योंकि यह जमीन से 460 मीटर (1,509 फीट) ऊपर स्थित है.

 

Burj Khalifa Building Price

4/5
Burj Khalifa Building Price

इस पेंटहाउस को खरीदने वालों को 12 पार्किंग स्पेस, प्राइवेट गेटेड गार्डन, तीन अत्याधुनिक जिम, टेनिस कोर्ट और पर्सनल इंटरनल एलिवेटर जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा एक्सक्लूसिव स्काईलाइन-व्यू जैकुज़ी और शानदार पूल का भी आनंद लिया जा सकता है. इसके खरीदार को बुर्ज खलीफा के 123वें फ्लोर पर स्थित प्राइवेट लाउंज तक एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा. 

 

Burj Khalifa Building Price

5/5
Burj Khalifa Building Price

यह पेंटहाउस 13 वर्षों तक खाली पड़ा था, लेकिन 2022 में इसे एंटरप्रेन्योर कार्ल हडाड और उनके बिजनेस पार्टनर ने खरीद लिया. अब इसे दुनिया की सबसे प्रीमियम रेजिडेंशियल संपत्तियों में से एक माना जा रहा है. हालांकि, इस लक्ज़री प्रॉपर्टी को खरीदने के बाद भी इसे परफेक्ट बनाने के लिए अतिरिक्त 4.9 मिलियन डॉलर (लगभग ₹42.6 करोड़) खर्च करने होंगे. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़