Burj Khalifa Building Price: यह डुप्लेक्स पेंटहाउस बुर्ज खलीफा की 107वीं और 108वीं मंजिल पर स्थित है, जो 21,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. यह दुनिया की सबसे ऊंची रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी मानी जा रही है.
अपनी ऊंचाई और खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर बुर्ज खलीफा का एक बेहद ही खास और सीक्रेट पेंटहाउस अब बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस यूनिक संपत्ति को 13 सालों तक एक रहस्य की तरह छिपाकर रखा गया था, जिसे पहले दुबई के एक हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी के लिए बुक किया गया था. अब यह शानदार डुप्लेक्स पेंटहाउस 51 मिलियन डॉलर (लगभग ₹443.33 करोड़) की कीमत पर बेचा जा रहा है.
बुर्ज खलीफा के टॉप 40 फ्लोर कमर्शियल ऑफिस के लिए रिजर्व हैं, लेकिन यह पेंटहाउस उन कुछ रेजिडेंशियल यूनिट्स में से एक है, जिसे खरीदना किसी सपने से कम नहीं है. इस एक्सक्लूसिव सेल की जिम्मेदारी इनवेस्ट दुबई रियल एस्टेट के सीईओ असद खान के पास है. उन्होंने इसे "प्लैनेट की सबसे बेहतरीन ट्रॉफी प्रॉपर्टी" बताया है.
यह डुप्लेक्स पेंटहाउस बुर्ज खलीफा की 107वीं और 108वीं मंजिल पर स्थित है, जो 21,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. यह दुनिया की सबसे ऊंची रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी मानी जा रही है, क्योंकि यह जमीन से 460 मीटर (1,509 फीट) ऊपर स्थित है.
इस पेंटहाउस को खरीदने वालों को 12 पार्किंग स्पेस, प्राइवेट गेटेड गार्डन, तीन अत्याधुनिक जिम, टेनिस कोर्ट और पर्सनल इंटरनल एलिवेटर जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा एक्सक्लूसिव स्काईलाइन-व्यू जैकुज़ी और शानदार पूल का भी आनंद लिया जा सकता है. इसके खरीदार को बुर्ज खलीफा के 123वें फ्लोर पर स्थित प्राइवेट लाउंज तक एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा.
यह पेंटहाउस 13 वर्षों तक खाली पड़ा था, लेकिन 2022 में इसे एंटरप्रेन्योर कार्ल हडाड और उनके बिजनेस पार्टनर ने खरीद लिया. अब इसे दुनिया की सबसे प्रीमियम रेजिडेंशियल संपत्तियों में से एक माना जा रहा है. हालांकि, इस लक्ज़री प्रॉपर्टी को खरीदने के बाद भी इसे परफेक्ट बनाने के लिए अतिरिक्त 4.9 मिलियन डॉलर (लगभग ₹42.6 करोड़) खर्च करने होंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़