Advertisement
trendingPhotos2646395
photoDetails1hindi

PHOTOS: बियर की बॉटल और केन पर बापू की फोटो, इन महान हस्तियों को भी नहीं बख्शा; मचा बवाल

Mahatma Gandhi Photo on beer cane: वैलेंटाइन डे पर दुनियाभर का युवा वर्ग वैसे ही लाइट, रिलैक्स और रोमांटिक मूड में रहता है. इसी दिन रूस की शराब बनाने वाली एक कंपनी की बोतल और केन पर महात्मा गांधी की तस्वीर दिखीं तो उनमें आक्रोश देखने को मिला. सेंटिमेट्स हर्ट हुए तो सोशल मीडिया पर बवाल मचा. रूसी बियर कंपनी से जुड़ी तमाम तस्वीरें एक्स और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं.

(डिस्क्लेमर: इस फोटो गैलरी में दिख रहीं सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. ज़ी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. हम किसी भी तरह के अल्कोहल प्रोडक्ट्स और उनके उपभोग को किसी तरह का प्रोत्साहन नहीं देते हैं.)

वैलेंटाइन डे पर ये क्या देखने को मिला?

1/6
वैलेंटाइन डे पर ये क्या देखने को मिला?

रूसी बियर कंपनी रिवोल्ट (Rewort Brewery) के नाम पर वायरल हो रही पोस्ट सुपर्णो सत्पथी (Shri. Suparno Satpathy) के एक्स हैंडल @SuparnoSatpathy से शेयर हुई थी. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गांधी जी की तस्वीर को किस तरह पैकेजिंग के हिस्से के रूप में इस्तेमाल किया गया. कंपनी अपने बापू के अलावा नेल्सन मंडेला और मदर टेरेसा की तस्वीरें लगी बीयर बॉटल्स और कैन भी बेंच रही है. 

सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी

2/6
सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी

जैसे ही पता चला कि शराब बनाने वाली कंपनी ने कांड किया है, सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. वायरल हो रही पोस्ट में रसियन बियर कंपनी की फोटो के साथ केन तक में महात्मा गांधी का नाम लिखा है. बियर की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए राष्ट्रपिता की इमेज का ऐसा इस्तेमाल देखकर नेटिजंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

प्रतिक्रियाओं का दौर तेज

3/6
प्रतिक्रियाओं का दौर तेज

लोगों का आक्रोश ज्वालामुखी के लावे की तरह उबाल मार रहा है. तस्वीरों के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे महात्मा गांधी का अपमान बता रहे हैं, तो कुछ इसे सामान्य घटना बता रहे हैं. 

राष्ट्रपिता का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान

4/6
राष्ट्रपिता का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान

नेटिजंस का गुस्सा इसलिए भी फूटा है कि महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता हैं और उनकी तस्वीर का इस तरह इस्तेमाल किसी के लिए भी करना उचित नहीं है. 

बिजनेस स्ट्रेटजी पर भड़के लोग

5/6
बिजनेस स्ट्रेटजी पर भड़के लोग

रूसी कंपनी की इस बिजनेस स्ट्रेटजी को लेकर बताया गया है कि ये कोई नई AI जेनरेटेड तस्वीरें नहीं है. असलियत में बीयर की बोतल और कैन पर महान हस्तियों की तस्वीरें लगाई गई हैं. क्योंकि इस बीयर को बनाने वाली कंपनी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इन उत्पादों की फोटो सहित डिटेल दी है.

कंपनी को कोस रहे लोग

6/6
कंपनी को कोस रहे लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉस्को के सर्गिएव पोसाद में स्थित रेवॉर्ट ब्रूअरी ऐसी बीयर की बोतलें बना रही है. बोतलों पर लगे ग्राफिक्स वायरल हो रहे हैं. इसके बाद लोग कंपनी को कोस रहे हैं. इंस्टाग्राम और एक्स पर कई लोगों ने ऐसे महान लोगों की तस्वीर लगी बीयर की बोतलों की फोटो और वीडियो को शेयर करके कंपनी की लानत मलानत कर रहे हैं. इतना ही नहीं रेवॉर्ट ब्रूअरी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इन उत्पादों की तस्वीर सहित कई फोटो को पोस्ट किया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़