West Bengal Elections news: ममता बनर्जी ने मां, माटी और मानुष की बात करके 34 साल तक बंगाल में एकतरफा राज करने वाले वाम दलों की सरकार को जड़ से उखाड़कर फेंक दिया था. ममता बनर्जी खुद तीन टर्म से लगातार मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार से उन्होंने कुछ न कुछ सबक को जरूर लिया होगा.
Trending Photos
West Bengal Election 2026: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (2026 West Bengal polls) होने में अभी काफी समय है. 2025 में दिल्ली में चुनाव हो चुका है. आप हर चुकी है. अगली जंग बिहार की है. उसके बाद पश्चिम बंगाल में चुनावी रणभेरी बजेगी. दिल्ली के नतीजों के बारे में कहा गया कि अगर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ इंडिया ब्लॉक के बैनर तले चुनाव लड़ती तो बीजेपी को 27 साल बाद भी सत्ता नसीब नहीं होती. दरअसल कई सीटों पर कांग्रेस को इतने ज्यादा वोट मिल गए कि 10 साल से बिना विपक्ष के एकतरफा राज कर रही आम आदमी पार्टी के सारे दिग्गज (मुख्यमंत्री आतिशी को छोड़कर) हार गए.
दिल्ली की हार से टीएमसी ने क्या सीखा?
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के पुराने रुख को दोहराते हुए हाल ही में टीएमसी नेता ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने चुनावों पर चर्चा के लिए अपनी पार्टी के दरवाजे खुले रखने का संकेत दिया है, ताकि दिल्ली के चुनावी नतीजों जैसी सियासी अनहोनी पश्चिम बंगाल में न रिपीट हो सके. अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'हम विपक्ष के व्यापक हितों के लिए इंडिया अलायंस के साथ हैं. हालांकि, अगर कांग्रेस आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं तलाशना चाहती या फिर सीट-बंटवारे में शामिल नहीं होना चाहती है, तो हम अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.'
ये भी पढ़ें- बंगाल विधानसभा के सेशन को क्यों संबोधित करना चाहते हैं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़?
TMC में दूसरे नंबर के नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'ममता बनर्जी ने पहले ही साफ कर दिया है कि हम बंगाल में अकेले लड़ेंगे. इसमें नई बात नहीं है. हम 2014, 2016, 2019 और 2024 में अकेले लड़े और जीते. हम फिर से वही चुनावी नतीजे दोहराएंगे.'
इससे पहले सोमवार को, ममता बनर्जी ने अपने सभी विधायकों से कहा था कि कांग्रेस, पश्चिम बंगाल में इतनी मजबूत स्थिति में नहीं है कि उसके वोट काटकर बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में टीएमसी की जीत की संभावनाओं का हिसाब किताब खराब कर सके.
ममता बनर्जी ने ये भी कहा था - 'दिल्ली में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी को चुनाव हरवाने के लिए वोट कटवा बन गई लेकिन यहां वो ऐसा नहीं कर सकती. हम विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे. दो-तिहाई से ज्यादा सीट जीतेंगे. यहां एक भी कारण ऐसा नहीं है जिससे हमारे मतदाता हमसे छिटककर कहीं और चले जाएं. इसलिए 2026 का चुनाव भी आसानी से जीतेंगे.'