LIVE: आतंकवादियों के बाद पाकिस्तानी सेना के निशाने पर जम्मू? अखनूर में तोड़ा सीजफायर, भारतीय जवानों पर चलाई गोली
Advertisement
trendingNow12646206

LIVE: आतंकवादियों के बाद पाकिस्तानी सेना के निशाने पर जम्मू? अखनूर में तोड़ा सीजफायर, भारतीय जवानों पर चलाई गोली

Breaking News Live Updates: पीएम मोदी अमेरिका दौरा खत्म करके भारत रवाना हो चुके हैं, पीएम मोदी के दौरे के अलावा देश-दुनिया की अन्य तमाम बड़ी खबरों के लिए हमारे इस पेज के साथ बने रहें. 

LIVE: आतंकवादियों के बाद पाकिस्तानी सेना के निशाने पर जम्मू? अखनूर में तोड़ा सीजफायर, भारतीय जवानों पर चलाई गोली
LIVE Blog
14 February 2025
21:22 PM

Jammu Kashmir Pakistan Firing: पाकिस्तान फायरिंग

पाकिस्तान सेना ने अखनूर के बट्टल इलाके में की भारतीय सेना के जवानों पर की फायरिंग!एक भारतीय सेना का जवान घायल हुए हैं. यह वही जगह है जहां इसी हफ्ते एक आई इ डी ब्लास्ट मे भारतीय सेना के दो जवान शहीद हुए थे जिनमें एक कैपटन रैकं के अधिकारी शामिल थे.

21:00 PM

Bhupesh Baghel News: भूपेश बघेल की खबर

कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन को महासचिव तथा रजनी पाटिल, बीके हरिप्रसाद और मीनाक्षी नटराजन समेत नौ नेताओं को विभिन्न प्रदेशों का प्रभारी नियुक्त किया है. भूपेश बघेल बने कांग्रेस महासचिव. पंजाब के प्रभारी नियुक्त किए गए नासिर हुसैन भी बने महासचिव. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के प्रभारी बनाए गए 9 नए प्रभारी भी बनाए गए REP - RAVI TRIPATHI

19:00 PM

Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव की खबर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता कल. 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है सत्र. 17 फरवरी को विधानमंडल दल की बैठक भी सपा कार्यालय पर होगी. मिल्कीपुर उप चुनाव और कुंभ को लेकर खड़े हुए सवालों पर चर्चा करेंगे अखिलेश यादव

18:20 PM

Mahakumbh  News: महाकुंभ की खबर

प्रयागराज महाकुंभ में 14 फरवरी यानी आज स्नानार्थियों का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंचा.

17:30 PM

PM Modi returns India: अमेरिका से भारत के लिए क्या लेकर आ रहे मोदी?

पीएम मोदी देर रात तक अमेरिका लौटेंगे. दो दिन के अमेरिका दौरे में ट्रंप से मुलाकात के बाद (PM Modi Trump Meet) भारत वापसी पर वो झोली में बड़ी डिफेंस डील के साथ कई खास चीजें साथ ला रहे हैं. ट्रंप के साथ उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. अमेरिका के बीच बड़े ट्रेड रूट पर मिलकर काम करने पर सहमति बनी है. ट्रंप ने कहा कि ये दुनिया का सबसे खास ट्रेड रूट होगा जो भारत से इजरायल, इटली और फिर अमेरिका तक चलेगा. इसमें सड़क, रेल और समुद्र के नीचे केबल बिछाई जाएंगी. भारत ने 2008 से अब तक 20 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के अमेरिकी रक्षा उत्पाद खरीदने पर सहमति जताई है. सबसे अहम सौदे की बात करें तो अमेरिका, भारत को उन्नत F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान की सप्लाई करेगा. मोदी-ट्रंप के बीच ऊर्जा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति बनी है. दोनों के बीच अवैध प्रवासियों के मुद्दे के अलावा खालिस्तान और बांग्लादेश हिंसा पर भी बात हुई है. 

16:15 PM

BJP On RSS Rally in West Bengal : बंगाल सरकार पर बरसी बीजेपी

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आरएसएस रैली के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बंगाल में राष्ट्रदोहियों के साथ नरमी और राष्ट्रवादियों के साथ गरमी का ही रवैया रहा है.

16:00 PM

One Nation One Election News: एक देश-एक चुनाव न्यूड़

एक देश एक चुनाव पर बनी जेपीसी की अगली बैठक 25 फरवरी को सुबह 11बजे होगी.

15:30 PM

Delhi BJP CM News: बीजेपी का होमवर्क पूरा!

बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक अहम बैठक में दिल्ली में सरकार गठन के लिए अंतिम रूप से निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, यह भी तय हो जाएगा. बताया जा रहा है कि BJP का शीर्ष नेतृत्व सरकार गठन का होमवर्क पहले ही पूरा कर चुका है. पार्टी ने दिल्ली में सरकार गठन के लिए विधायकों के नामों की एक सूची तैयार की है, जिसमें 48 में से कुछ विधायकों के नाम को प्राथमिकता दी गई है. इन विधायकों में से कोई एक अंतिम रूप से चुना जाएगा. इसी बैठक में मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और स्पीकर के नाम तय किए जाएंगे.

15:15 PM

who will become Delhi CM: कौन बनेगा दिल्ली का सीएम

सूत्रों  के मुताबिक पीएम मोदी के स्वदेश लौटते ही वो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक करेंगे. इसी बैठक में ये तय होगा कि आखिर दिल्ली की नई सरकार का मुखिया कौन होगा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात अमेरिका से दिल्ली पहुंचेंगे. इसके बाद सरकार बनाने को लेकर एक अहम बैठक होगी. पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य शीर्ष नेता भी मौजूद होंगे.

15:00 PM

Delhi CM News: दिल्ली सीएम न्यूज़

दिल्ली का नया सीएम कौन होगा? इसका फैसला पीएम मोदी के स्वदेश वापसी के बाद होगा. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी के स्वदेश लौटने के बाद वो गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक करेंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news