Amitabh Bachchan Taught Lesson To Actor: अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है. 82 साल का ये एक्टर आज भी करीबन रोजाना 14 से 15 घंटे काम करता है. उनके काम के लिए इस जज्बे की हर कोई तारीफ करता है. लेकिन क्या आपको पता है सालों पहले हिंदी सिनेमाजगत के एक एक्टर ने कुछ ऐसा कर दिया था कि बिग बी ने उन्हें सबक सिखाने का ठाना. इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था.
ये बात 20 साल पुरानी फिल्म 'एक अजनबी' फिल्म की शूटिंग के दौरान की है. जहां पर उनके को-एक्टर ने बिग बी का पेशेंस लेवेल चेक किया.इसके बाद जो हुआ वो मशहूर फिल्ममेकर अपूर्व लाखिया ने फ्राइडे टॉकीज से बात करते हुए बताया.
2005 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एक अजबनी' में अमिताभ बच्चन के अलावा अर्जुन रामपाल भी थे. फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में थी. अपूर्व अमिताभ बच्चन और बाकी कुछ लोग एक क्लब में रात करीबन 3 बजे तक थे. जबकि दूसरे दिन साढ़े पांच बजे शूटिंग टाइम था. लेकिन दूसरे दिन बिग बी टाइम से सेट पर पहुंच गए.
पहला शूट अमिताभ बच्चन और अर्जुन रामपाल का एक साथ था. बिग बी सेट पर पहुंच गए थे. लेकिन उनकी केवल एक ही गुजारिश थी कि दोपहर में उन्हें 2 से ढाई घंटा सोने दिया जाए. लेकिन अर्जुन रामपाल कहीं भी नजर नहीं आए. अर्जुन को 3 घंटे की देरी हो गई थी.
अर्जुन रामपाल के सेट पर पहुंचने के डिले के बाद सुबह का शूट दोपहर में जाकर पूरा हुआ. यहां तक कि सीनियर बच्चन ने अपना शिड्यूल भी शूटिंग के लिए ब्रेक कर दिया. लेकिन कुछ देर बाद अर्जुन का क्लोजअप शूट होना था. अपूर्व ने बताया कि ऐसे में बिग बी ने ठाना कि वो अर्जुन को इस लेटलतीफी का सबक सिखाएंगे.
अपूर्व के मुताबिक अमिताभ बच्चन अपनी वैनिटी वैन में थी. लेकिन उन्होंने अर्जुन को उतना ही वेट करवाया जितना उन्होंने टीम को करवाया था. उधर, अर्जुन सेट पर उस वक्त टाइम पर पहुंच गए थे. बिग बी के लिए सेट पर काफी देर तक अर्जुन ने इंतजार किया. इसके बाद वो पैनिक होने लगे. लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वो कभी भी लेट नहीं होंगे. हालांकि बिग ही ने उन्हें एक शब्द भी नहीं कहा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़