Maharashtra News: शिवाजी की जयंती पर राहुल गांधी की एक पोस्ट पर महाभारत छिड़ गई है. भाजपा- कांग्रेस आमने- सामने आ गई है. जानिए आखिर राहुल गांधी ने ऐसा क्या लिख दिया. जिस पर पारा हाई हो गया है.
Trending Photos
Maharashtra News: महाराष्ट्र में शिवाजी को लेकर सियासत गरमा गई है. भाजपा और कांग्रेस आमने- सामने आ गई है. भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर पारंपरिक “आदरांजलि” के बजाय उन्हें “श्रद्धांजलि” अर्पित कर उनका अपमान करने का आरोप लगाया है. इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अतुल लोंधे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अतीत में शिवाजी जयंती पर अपने संदेश में ‘‘श्रद्धांजलि’’ शब्द का इस्तेमाल किया था. जानिए क्या है पूरा मामला.
भाजपा ने शिवाजी महाराज पर ‘श्रद्धांजलि’ पोस्ट के लिए राहुल गांधी की आलोचना की; कांग्रेस का पलटवार मुंबई, 19 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर पारंपरिक “आदरांजलि” के बजाय उन्हें “श्रद्धांजलि” अर्पित कर उनका अपमान करने का आरोप लगाया।
मुंबई से भाजपा विधायक अतुल भटखलकर ने शब्दों के चयन को लेकर गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे मौकों के लिए ‘‘श्रद्धांजलि’’ शब्द का इस्तेमाल करना अनुचित है. भटखलकर ने गांधी पर जानबूझकर या अनजाने में महाराष्ट्र के गौरव को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और मांग की कि वह सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट को तुरंत वापस लें, या कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें. यह विवाद ‘एक्स’ पर गांधी की पोस्ट से उत्पन्न हुआ जिसमें उल्लेख किया गया था कि वह ‘‘छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन और अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
भटखलकर ने कहा राहुल गांधी ने एक बार फिर महाराष्ट्र के गौरव का अपमान किया है. ‘आदरांजलि’ के स्थान पर ‘श्रद्धांजलि’ का इस्तेमाल करना सिर्फ एक गलती नहीं है. राहुल गांधी जानबूझकर या अनजाने में महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के प्रति अपनी असम्मान की भावना व्यक्त करते रहते हैं. यह एक गंभीर मामला है. भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने भी इस मुद्दे को उठाया और कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ के लिए शिवाजी महाराज के नाम का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. भाजपा की पोस्ट में कहा गया है, ‘‘हिंदू इसके लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे. राहुल गांधी ने शिवाजी महाराज की जयंती पर जानबूझकर अपनी विकृति का प्रदर्शन किया है. कांग्रेस एक बार फिर बेनकाब हो गई है, क्योंकि वह अपने राजनीतिक लाभ के लिए शिवाजी महाराज का इस्तेमाल कर रही है.
इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अतुल लोंधे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अतीत में शिवाजी जयंती पर अपने संदेश में ‘‘श्रद्धांजलि’’ शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने पूछा, ‘‘यदि भाजपा मानती है कि ‘श्रद्धांजलि’ शब्द का प्रयोग अपमान है, तो क्या वे मोदी से भी माफी की मांग करेंगे? उन्होंने भाजपा पर छत्रपति शिवाजी महाराज का बार-बार अपमान करने का आरोप लगाया।. कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है (भाषा)