Delhi CM Rekha Gupta: ऐलान 8 बजे, लेकिन सासु मां ने एक घंटे पहले दे दिया था इशारा
Advertisement
trendingNow12652953

Delhi CM Rekha Gupta: ऐलान 8 बजे, लेकिन सासु मां ने एक घंटे पहले दे दिया था इशारा

Delhi CM Rekha Gupta: काफी चर्चाओं और अटकलों के बीच आखिरकार दिल्ली को आज मुख्यमंत्री मिल गया. बीजेपी आलाकमान ने रेखा गुप्ता के नाम पर फाइनल मुहर लगाकर दिल्ली की कुर्सी उन्हें सौंप दी. 

Delhi CM Rekha Gupta: ऐलान 8 बजे,  लेकिन सासु मां ने एक घंटे पहले दे दिया था इशारा

Delhi CM Rekha Gupta: काफी चर्चाओं और अटकलों के बीच आखिरकार दिल्ली को आज मुख्यमंत्री मिल गया. बीजेपी आलाकमान ने रेखा गुप्ता के नाम पर फाइनल मुहर लगाकर दिल्ली की कुर्सी उन्हें सौंप दी. यहां दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली के सीएम पद का ऐलान पार्टी ने 8 बजे किया, लेकिन रेखा गुप्ता की सासु मां ने एक घंटे पहले ही सीएम पद को लेकर इशारा दे दिया था.

दरअसल, दिल्ली में बुधवार शाम होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठने से पहले कई नामों पर चर्चा हुई थीं, जिनमें सबसे ऊपर रेखा गुप्ता का ही नाम था. इन्हीं चर्चाओं के दौरान रेखा गुप्त की सास मीरा गुप्ता ने कहा था, 'यह बहुत अच्छी बात है. उन्होंने हमारे पूरे परिवार - ससुराल और मायके दोनों को गौरव और सम्मान दिलाया है. पहली बार हमारे परिवार से कोई नेता बना है. वह पहली बार पार्षद चुनी गई, फिर पहली बार विधायक बनीं और अब वह पहली बार मुख्यमंत्री बनने की राह पर है.'

शालीमार बाग से हैं MLA
रेखा गुप्ता  शालीमार बाग से विधायक हैं. रेखा गुप्ता के परिवार के लोग उनके राजनीतिक सफर पर गर्व महसूस कर रहे हैं. रेखा गुप्ता की एक पड़ोसी ने कहा, 'हमने चुनाव में बहुत मेहनत की है. हमें बहुत गर्व है. वह दिल्ली को बहुत आगे लेकर जाएंगी. उन्होंने परिवार की भी जिम्मेदारी बहुत अच्छी तरह निभाई है.'

दिल्ली की चौथी महिला CM 
इसी के साथ रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला और बीजेपी की दूसरी महिला मुख्यमंत्री भी बन गईं हैं. इससे पहले बीजेपी से सुष्मा स्वराज सीएम बनीं थीं. वहीं, कांग्रेस से शिला दिक्षित और आम आदमी पार्टी से आतिशी मार्लेना भी मुख्यमंत्री रह चुकीं हैं. यहां सबसे खास बात यह है कि वह रेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनीं और अब दिल्ली की गद्दी संभालेंगी.  

यह भी पढ़ें:- न तिवारी, न वर्मा, बीजेपी ने क्यों सौंपी रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान, जानें 5 बड़े कारण

यह भी पढ़ें:- रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, जानें परवेश को क्या मिला?

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news