History of 20 February: हर दिन का अपना कोई न कोई इतिहास होता है. आइए हम जानते हैं कि 20 फरवरी के इतिहास के बारे में. इस दिन ही भारत को आजाद करने की घोषणा की गई थी.
Trending Photos
History of 20 February: हर दिन का अपना कोई न कोई इतिहास रहता है. ऐसे ही हम बात करने जा रहे हैं 20 फरवरी के इतिहास के बारे में 20 फरवरी के ही दिन भारत को आजाद करने की घोषणा हुई थी. ये घोषणा ब्रिटेन के तत्कालीन पीएम क्लीमेंट एटली ने भारत को 30 जून, 1948 तक ब्रिटेन की गुलामी से आजाद करने की की थी. हालांकि, बाद में यह तारीख बदलकर 15 अगस्त हो गई थी. इसके अलावा इसी दिन पहली बार कम्प्यूटर से पैसेंजर रिजर्वेशन की शुरुआत हुई थी.
कंप्यूटर को मानव इतिहास के चंद सबसे महत्वपूर्ण आविष्कारों में शुमार किया जाता है. इसके होने से आंकड़ों का संकलन और संचालन बड़ी सहजता से हो जाता है. भारतीय रेलवे ने 20 फरवरी 1986 को कंप्यूटर से रेलवे टिकट आरक्षण प्रणाली की शुरूआत की थी. बीस फरवरी की तारीख भारत के इतिहास में एक और कारण से भी महत्वपूर्ण है. दरअसल वह 20 फरवरी 1947 का दिन था, जब ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने भारत को 30 जून, 1948 तक ब्रिटेन की गुलामी से आजाद करने की घोषणा की थी. हालांकि, बदलते घटनाक्रम के बीच भारत को 15 अगस्त, 1947 को स्वतंत्र कर दिया गया. देश-दुनिया के इतिहास में 20 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है.
20 फरवरी का इतिहास