Delhi News: दिल्ली को कल नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. इसी के साथ बीजेपी का 27 साल का वनवास भी खत्म हो जाएगा. वहीं, कालकाजी विधानसभा से विधायक आतिशी मार्लेना कल दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री कहलाएंगी. आइए जानते हैं आतिशी के पूर्व मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें कितनी सैलरी और क्या-क्या सरकारी सुविधाएं मिलेंगी?
Trending Photos
Delhi Ex CM Salary: दिल्ली को महज 24 घंटे बाद नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. आज शाम बीजेपी की तरफ से नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा, जो कल रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे. इसके साथ ही, आतिशी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री कहलाएंगी. हालांकि, दिल्ली चुनाव में हार के बाद उन्होंने पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन नए सीएम के शपथ ग्रहण तक वह इस पद पर बनी रहेंगी. चलिए जानते हैं आतिशी के पूर्व मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें कितनी सैलरी और क्या-क्या सरकारी सुविधाएं मिलेंगी?
आतिशी की सैलरी और सुविधाएं
आतिशी इस बार कालकाजी से विधायक चुनी गई हैं, इसलिए उन्हें विधायक के तौर पर वेतन और भत्ते मिलते रहेंगे. दिल्ली में विधायक की बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है. हालांकि, अन्य भत्तों को मिलाकर यह 90,000 रुपये हर महीने मिलती है. इसके अलावा, उन्हें सरकारी आवास, यात्रा भत्ता, टेलीफोन खर्च और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.
क्या आतिशी बनेंगी विपक्ष की नेता?
हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि आतिशी को नेता विपक्ष बनाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो उनकी सैलरी और भत्ता भी बढ़ जाएगा. नेता विपक्ष को मंत्री के समान सुविधाएं मिलती हैं. इस पद पर होने पर आतिशी को 1,70,000 रुपये प्रति माह वेतन और अन्य भत्ते ( यात्रा भत्ता, टेलीफोन खर्च ) भी मिलेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री को मिलने वाली सुविधाएं
दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री को कई सरकारी सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन जेड सिक्योरिटी (Z+ ) जैसी सुविधाएं नहीं दी जातीं. दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को होगा. इसमें मुख्यमंत्री और कई मंत्री भी शपथ लेंगे. बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आतिशी और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को भी समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा है.
केजरीवाल को मिलती हैं ये सुविधाएं
वहीं, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को भी बतौर विधायक हर महीने 15 हजार रुपये पेंशन मिलती है. इसके अलावा अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं. आप संयोजक केजरीवाल को सरकारी आवास, वाहन, सरकारी ड्राइवर समेत टेलीफोन और इंटरनेट भत्ता के साथ-साथ यात्रा भत्ता की सुविधाएं मिलती हैं. हालांकि, केजरीवाल को सीएम के रूप में हर महीने वेतन 60 हजार रुपये और अन्य भत्तों समेत कुल 1.25 लाख मिलते थे.