Actors Movie Released After Death: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई. लेकिन कुछ ऐसे भी स्टार्स रहे, जिनका अचानक निधन हो गया और उनकी आखिरी फिल्में उनके दुनिया से जाने के बाद रिलीज हुईं. ये फिल्में दर्शकों के लिए बेहद खास बन गईं, क्योंकि ये उनके चहेते सितारे की आखिरी झलक थी. इनमें से एक स्टार की मूवी तो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी, जिसने फैंस को भी इमोशनल कर दिया था.
महज 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली खूबसूरत दिव्या भारती, जो बहुत कम उम्र में सुपरस्टार बन गई थीं, उनका निधन 5 अप्रैल, 1993 को हुआ था. उनकी आखिरी फिल्म 'शतरंज' उनके निधन के 9 महीने बाद रिलीज हुई थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी. दिव्या भारती ने अपने छोटे से करियर में कई शानदार फिल्में दीं और उनका जाना बॉलीवुड के लिए एक बड़ी क्षति थी.
इरफान खान का निधन भी साल 2020 में हुआ था, जिससे पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई थी. उनके निधन के तीन साल बाद उनकी आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' रिलीज हुई थी. ये एक हॉलीवुड फिल्म थी, जिसमें इरफान खान ने अपनी अद्भुत एक्टिंग का जादू दिखाया था. इरफान को हमेशा उनकी दमदार भूमिकाओं और गहरी एक्टिंग कैपेबिलिटी के लिए याद किया जाएगा. वो हमेशा यादों में जिंदा रहेंगे.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक ओम पुरी, जो अपनी दमदार आवाज और शानदार अभिनय के लिए जाने जाते थे. उनका निधन 2017 को हुआ था. उन्होंने फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग पूरी कर ली थी और ये फिल्म उनके निधन के बाद जून, 2017 में रिलीज हुई थी. ओम पुरी ने अपने करियर में हर तरह की भूमिकाएं निभाईं और अपनी अलग पहचान बनाई. उनकी एक्टिंग की गहराई को दर्शक आज भी महसूस करते हैं.
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का निधन साल 2012 में हुआ था. उनकी आखिरी फिल्म 'रियासत' थी, जो उनके निधन के दो साल बाद यानी 2014 में रिलीज हुई थी. राजेश खन्ना ने अपने दौर में कई सुपरहिट फिल्में दीं और आज भी उन्हें रोमांस किंग के तौर पर याद किया जाता है. उनकी फिल्में, डायलॉग और गानों को आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं. आज भी फैंस उनकी फिल्में देखकर उनको खूब याद करते हैं.
बॉलीवुड में कई ऐसे दिग्गज कलाकार हुए हैं, जिनका निधन उनके करियर के बीच में ही हो गया, लेकिन उनकी आखिरी फिल्में उनके दुनिया से जाने के बाद रिलीज हुईं. सतीश कौशिक का निधन मार्च, 2023 में हुआ था. उनकी आखिरी फिल्म 'इमरजेंसी' थी, जो जनवरी 2025 में रिलीज हुई. सतीश कौशिक ने अपने अभिनय और कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीता था. उनकी यादें उनके काम के जरिए हमेशा जिंदा रखेंगी.
दशकों तक हिंदी सिनेमा और अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल, 2020 को हुआ था. उनकी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' थी, जिसकी शूटिंग के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और वो दुनिया को अलविदा कह गए. फिल्म को पूरा करने के लिए परेश रावल ने उनका किरदार निभाया और ये फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी. ऋषि कपूर की ये फिल्म उनके फैंस के लिए बेहद खास रही.
बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का निधन फरवरी, 2018 में हुआ था. उनके अचानक निधन की खबर से पूरा देश सकते में आ गया था. उनके जाने के बाद दर्शकों को उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने का मौका फिल्म 'जीरो' में मिला था, जो दिसंबर 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनका एक छोटा सा कैमियो रोल था, लेकिन ये उनके फैंस के लिए बेहद खास था. श्रीदेवी की फिल्में आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं.
हिंदी सिनेमा के उभरते कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून, 2020 को हुई थी. उनकी मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. उनके निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने सुशांत के फैंस को काफी इमोशनल कर दिया था. फिल्म की कहानी और सुशांत की एक्टिंग लोगों को बेहद पसंद आई और इसे बड़े पैमाने पर देखा गया. आज भी फैंस उनको भूले नहीं हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़