Advertisement
trendingPhotos2652304
photoDetails1hindi

कौन हैं DU गर्ल अदिति आर्या, जो बनीं देश के सबसे अमीर बैंकर के घर की बहू, ₹11000 की दौलत और महारानियों वाले ठाठ-बाट, हुस्न और स्टाइल में भी अव्वल

Kotak Family: देश के सबसे अमीर बैंकर्स में शुमार उदय कोटक ( Uday Kotak) बीते दिनों खूब चर्चा में रहे. कोटक फैमिली ने मुंबई में 202 करोड़ रुपये की लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है.आज बात उनके कारोबार की नहीं बल्कि परिवार की करेंगे. खासकर उनकी बहूरानी की.  

 

Uday Kotak Networth

1/8
 Uday Kotak Networth

Uday Kotak Networth: देश के सबसे अमीर बैंकर्स में शुमार उदय कोटक ( Uday Kotak) बीते दिनों खूब चर्चा में रहे. कोटक फैमिली ने मुंबई में 202 करोड़ रुपये की लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है. 1985 में दोस्तों से 30 लाख की उधारी लेकर बैंकिंग का कारोबार शुरू करने वाले उदय कोटक का कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)देश का चौथा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक हैं, जिसकी वैल्यूएशन 3,66,000 करोड़ रुपये के करीब है, लेकिन आज बात उनके कारोबार की नहीं बल्कि परिवार की करेंगे. खासकर उनकी बहूरानी की.  

 

कोटक परिवार की बहू

2/8
कोटक परिवार की बहू

कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक के बड़े बेटे और कोटक 811 (Kotak 811) के को-हेड जय कोटक (Jay Kotak) की शादी  एक्ट्रेस और मिस इंडिया रह चुकीं आदिति आर्या (Aditi Arya) से हुई है. साल 2023 में मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में दोनों से सात फेरें लिए. जय कोटक की लॉग टर्म गर्लफ्रेंड अदिति अब भारत के सबसे अमीर बैंकर के घर की बहू हैं.  

कौन हैं अदिति

3/8
कौन हैं अदिति

 

अदिति आर्या फेमिना मिस इंडिया 2015 की विनर रह चुकीं हैं.  जानी-मानी मॉडल और एक्ट्रेस अदिति ने कई हिंदी, तमिल, तेलगू, कन्नड फिल्मों में एक्टिंग की है.  'ब्यूटी विद ब्रेन' सिर्फ ग्लैमरस वर्ल्ड से नहीं जुड़ी बल्कि उन्होंने बिजनेस और मार्केटिंग में डिग्री हासिल की ही. कोटक परिवार की बहू बनने से पहले उन्होंने एडिटास जैसी कई कंपनियों में काम किया है.  

DU से पढ़ाई

4/8
 DU से पढ़ाई

 

चंडीगढ़ से ताल्लुक रखने वाली अदिति खूबसूरती के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं. शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ और गुड़गांव में करने के बाद अदिति ने  दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज से ग्रेजुएशन पूरा किया. एमबीए की पढ़ाई के लिए वो  अमेरिका के येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी चली गई, जहां उनकी मुलाकात जय कोटक से हुई थी.  

बनी मिस इंडिया

5/8
 बनी मिस इंडिया

 

अदिति ने पढ़ाई के साथ-साथ अपने मॉडलिंग करियर को भी जारी रखा. उन्होंने 2015 में 52वें ब्यूटी कॉन्टेस्ट में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता. इसके बाद उन्होंने चीन में आयोजित 2015 मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में भारत का प्रतिनिधित्व किया और टॉप 30 में जगह बनाई.    

लाइम लाइट से दूर

6/8
लाइम लाइट से दूर

सिर्फ उदय कोटक ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार सोशल मीडिया और लाइम लाइट से दूर रहता है. मीडिया और पैपराजी के कैमरों से बचते हुए कोटक फैमिली अपनी पर्सनल लाइफ को इंज्वाय करते हैं.  

कौन हैं जय कोटक

7/8
 कौन हैं जय कोटक

 

बैंकिंग टाइकून उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से MBA की डिग्री हासिल की है. कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में BA करने के बाद उन्होंने कोटक बैंक के साथ काम करना शुरू कर दिया. वो कोटक बैंक के डिजिटल फर्स्ट मोबाइल बैंक कोटक 811 के को-लीड हैं. इसके अलावा वो पिता के साथ कोटक महिंद्रा बैंक के कारोबार में हाथ बंटाते हैं.  

कितनी है दौलत

8/8
 कितनी है दौलत

 

उदय कोटक आज भारत के 10वें सबसे अमीर उद्योगपति हैं. फोर्ब्‍स की रिच लिस्‍ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ  13.8  अरब डॉलर यानी करीब 11,98,90,32,63,780 रुपए है.  कोटक महिंद्रा बैंक उनके इनकम का मेन सोर्स है, उसके अलावा उन्होंने कई वेंचर्स में निवेश किया है. कोटक महिंद्रा इनवेस्टमेंट, कोटक सिक्योरिटी, समेत कई बिजनेस सर्विसेस में उन्होंने निवेश किया है.  इसके अलावा उन्होंने रियल एस्टेट, प्राइवेट इक्विटी और स्टॉक मार्केट में निवेश किया है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़